ETV Bharat / state

VIDEO: उफनाती गंडक नदी में स्टंट करते बगहा के बच्चे, नहीं है जान की परवाह

बगहा की गंडक नदी (Gandak River Bagaha) में स्टंट करते कुछ बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिल दहलाने वाला दृश्य देखा जा सकता है. ये बच्चे अपनी जान की परवाह किए बगैर घर में जलावन के लिए पानी में बह रही लकड़ियों को छानते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

गंडक नदी में स्टंट करते बगहा के बच्चे
गंडक नदी में स्टंट करते बगहा के बच्चे
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 2:29 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा (Indo Nepal Border) से होकर बहने वाली गंडक नदी इन दिनों अपने उफान पर है. इसके बावजूद वाल्मीकि नगर के स्थानीय बच्चे (Children Stunt In Gandak River ) गंडक बराज के बगल से सीढ़ीनुमा ऊंचाई से दिल दहला देने वाले स्टंट करते नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पानी में बहते एक लकड़ी के टुकड़े को छानने के लिए बच्चे ऐसा कर रहे हैं. वहीं, इनसे पूछे जाने पर बच्चों ने कहा कि उन्हें डर नहीं लगता.

ये भी पढ़ेंः गंडक बराज में मिला चितवन पार्क का गैंडा, भारत-नेपाल ने मिलकर किया रेस्क्यू

लकड़ी छानने के लिए ऐसा करते हैं बच्चेः नेपाल में मूसलाधार बारिश के चलते गंडक नदी उफनाई हुई है. इसी उफनाती हुई नदी में बच्चे ऊपर से जानलेवा छलांग लगाकर मौत को दावत दे रहे हैं. दरअसल ये बच्चे स्थानीय वाल्मीकिनगर के हैं और गंडक बराज के पास बने सीढ़ीनुमा जगह से नदी में बहकर आ रही लकड़ी छानने के लिए रोज जानलेवा स्टंट करते हैं. इन बच्चों का स्टंट देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी में बहते एक लकड़ी के बड़े से टुकड़े को छानने के लिए बच्चे ऐसा कर रहे हैं.

"हमलोग नहाते भी हैं और जलावन के लिए लकड़ियां भी छानते हैं. हमें डर नहीं लगता, हमको तैरना आता है. बचपन से ऐसे ही नदी में नहाते हैं. मम्मी पापा डांटते तो हैं लेकिन फिर भी हमलोग ऐसा करते हैं". सुधांशु, स्टंट करने वाला बच्चा

पूरे दिन गंडक नदी छलांग लगाते हैं बच्चेः बता दें कि ये बच्चे जहां से नदी में कूदते हैं, वहीं एसएसबी की टुकड़ी भारत और नेपाल से आने जाने वाले लोगों की जांच करती है. लेकिन इन बच्चों को ऐसा करने से रोकने वाला कोई नहीं है. ऐसे में बच्चे मौत की छलांग लगाते हैं, जो किसी भी वक्त किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है. फिलहाल अभी गंडक बराज का पानी कभी 3 तो कभी दो लाख क्यूसेक के आस पास रह रहा है. ऐसे में पानी कितना है इसका असर यहां के बच्चों को नहीं पड़ता. पूरे दिन गंडक नदी के पानी में यहां के बच्चे स्टंट करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें :- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की खूबसूरती निहारने दूसरे राज्यों से पहुंच रही सैलानियों की भीड़

ऊपर से कूदने पर हो सकता है हादसाः बताया जाता है कि इनमें ज्यादातर बच्चों की उम्र 15 साल से कम है. स्टंट के साथ-साथ नदी के साथ बह कर आए पेड़ों को निकालने का भी काम ये करते हैं. गंडक नदी में कई सारी पहाड़ी नदियां आकर मिलती हैं. जिसकी वजह से गंडक में बड़े-बड़े पत्थरों का टुकड़ा पानी की तेज धारा के साथ बह कर पहुंचता है, जो गंडक नदी के सतह में बैठने लगता है. ऐसे में ऊपर से कूदने पर अगर सर पत्थर से टकरा जाए तो फिर नदी से निकलना मुश्किल होगा. इसके बावजूद यहां के बच्चे स्टंट करने से बाज नहीं आते.

बगहाः बिहार के बगहा में इंडो नेपाल सीमा (Indo Nepal Border) से होकर बहने वाली गंडक नदी इन दिनों अपने उफान पर है. इसके बावजूद वाल्मीकि नगर के स्थानीय बच्चे (Children Stunt In Gandak River ) गंडक बराज के बगल से सीढ़ीनुमा ऊंचाई से दिल दहला देने वाले स्टंट करते नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पानी में बहते एक लकड़ी के टुकड़े को छानने के लिए बच्चे ऐसा कर रहे हैं. वहीं, इनसे पूछे जाने पर बच्चों ने कहा कि उन्हें डर नहीं लगता.

ये भी पढ़ेंः गंडक बराज में मिला चितवन पार्क का गैंडा, भारत-नेपाल ने मिलकर किया रेस्क्यू

लकड़ी छानने के लिए ऐसा करते हैं बच्चेः नेपाल में मूसलाधार बारिश के चलते गंडक नदी उफनाई हुई है. इसी उफनाती हुई नदी में बच्चे ऊपर से जानलेवा छलांग लगाकर मौत को दावत दे रहे हैं. दरअसल ये बच्चे स्थानीय वाल्मीकिनगर के हैं और गंडक बराज के पास बने सीढ़ीनुमा जगह से नदी में बहकर आ रही लकड़ी छानने के लिए रोज जानलेवा स्टंट करते हैं. इन बच्चों का स्टंट देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी में बहते एक लकड़ी के बड़े से टुकड़े को छानने के लिए बच्चे ऐसा कर रहे हैं.

"हमलोग नहाते भी हैं और जलावन के लिए लकड़ियां भी छानते हैं. हमें डर नहीं लगता, हमको तैरना आता है. बचपन से ऐसे ही नदी में नहाते हैं. मम्मी पापा डांटते तो हैं लेकिन फिर भी हमलोग ऐसा करते हैं". सुधांशु, स्टंट करने वाला बच्चा

पूरे दिन गंडक नदी छलांग लगाते हैं बच्चेः बता दें कि ये बच्चे जहां से नदी में कूदते हैं, वहीं एसएसबी की टुकड़ी भारत और नेपाल से आने जाने वाले लोगों की जांच करती है. लेकिन इन बच्चों को ऐसा करने से रोकने वाला कोई नहीं है. ऐसे में बच्चे मौत की छलांग लगाते हैं, जो किसी भी वक्त किसी बड़े हादसे को दावत दे सकता है. फिलहाल अभी गंडक बराज का पानी कभी 3 तो कभी दो लाख क्यूसेक के आस पास रह रहा है. ऐसे में पानी कितना है इसका असर यहां के बच्चों को नहीं पड़ता. पूरे दिन गंडक नदी के पानी में यहां के बच्चे स्टंट करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें :- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की खूबसूरती निहारने दूसरे राज्यों से पहुंच रही सैलानियों की भीड़

ऊपर से कूदने पर हो सकता है हादसाः बताया जाता है कि इनमें ज्यादातर बच्चों की उम्र 15 साल से कम है. स्टंट के साथ-साथ नदी के साथ बह कर आए पेड़ों को निकालने का भी काम ये करते हैं. गंडक नदी में कई सारी पहाड़ी नदियां आकर मिलती हैं. जिसकी वजह से गंडक में बड़े-बड़े पत्थरों का टुकड़ा पानी की तेज धारा के साथ बह कर पहुंचता है, जो गंडक नदी के सतह में बैठने लगता है. ऐसे में ऊपर से कूदने पर अगर सर पत्थर से टकरा जाए तो फिर नदी से निकलना मुश्किल होगा. इसके बावजूद यहां के बच्चे स्टंट करने से बाज नहीं आते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.