ETV Bharat / state

बिना वाहन पास के निवर्तमान मुखिया 'मां' का प्रचार कर रहा था बेटा.. आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज - Violation of code of conduct in Panchayat elections

बेतिया में निवर्तमान मुखिया और उसके बेटे पर आचार संहिता उल्लंघन का केस तर्ज हुआ है. बगैर अनुमति के प्रचार गाड़ी पर स्टीकर चिपकाकर प्रचार करने का आरोप है. मजिस्ट्रेट ने वाहन को जब्त कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर-

बेतिया में आचार संहिता उल्लंघन
प्रचार वाहन जब्त
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 4:09 PM IST

पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया में पंचायत चुनाव की आचार संहिता (Code of Conduct) लगी हुई है. प्रत्याशियों को भी इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश है. बावजूद इसके निवर्तमान मुखिया और उसके बेटे ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- सहरसा के चैनपुर पंचायत में IPS की मां बनीं मुखिया, कहा- बनायेंगे आदर्श पंचायत

दरअसल, बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. महुहवा गांव में एक फोर व्हीलर वाहन बिना अनुमति लिए ही मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी का बैनर लगाकर प्रचार कर रहा था. बताया जा रहा है कि प्रचार गाड़ी में निवर्तमान मुखिया मीरा देवी का बेटा सुमन कुमार बगैर अनुमति के प्रचार पर निकला था. इस मामले में सेक्टर पदाधिकारी सुभाष मिश्रा को सूचना मिली तो उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन पाते हुए वाहन को जब्त कर लिया.

शिकायत पर जांच के बाद प्रशासन ने पाया कि वाहन पर मुखिया प्रत्याशी पद की उम्मीदवार का स्टीकर लगा हुआ था. वाहन को जब्त कर पुलिस थाने ले आई और आरोपी उम्मीदवार और उसके बेटे पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

'सेक्टर मजिस्ट्रेट की शिकायत पर वाहन नंबर BR 22 V 1010 को जब्त कर लिया गया है. दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.'- अजय कुमार, थानाध्यक्ष शिकारपुर, बेतिया

फिलहाल, चुनाव आयोग की मुस्तैदी के चलते की गई कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों को एक बार फिर चेताया है कि ऐसी गलती करने पर आयोग किसी को छोड़ेगा नहीं. बता दें कि बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव है. तीसरे चरण का चुनाव 8 अक्टूबर को होगा. वहीं दो पहले और दूसरे चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं.

पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया में पंचायत चुनाव की आचार संहिता (Code of Conduct) लगी हुई है. प्रत्याशियों को भी इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश है. बावजूद इसके निवर्तमान मुखिया और उसके बेटे ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- सहरसा के चैनपुर पंचायत में IPS की मां बनीं मुखिया, कहा- बनायेंगे आदर्श पंचायत

दरअसल, बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. महुहवा गांव में एक फोर व्हीलर वाहन बिना अनुमति लिए ही मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी का बैनर लगाकर प्रचार कर रहा था. बताया जा रहा है कि प्रचार गाड़ी में निवर्तमान मुखिया मीरा देवी का बेटा सुमन कुमार बगैर अनुमति के प्रचार पर निकला था. इस मामले में सेक्टर पदाधिकारी सुभाष मिश्रा को सूचना मिली तो उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन पाते हुए वाहन को जब्त कर लिया.

शिकायत पर जांच के बाद प्रशासन ने पाया कि वाहन पर मुखिया प्रत्याशी पद की उम्मीदवार का स्टीकर लगा हुआ था. वाहन को जब्त कर पुलिस थाने ले आई और आरोपी उम्मीदवार और उसके बेटे पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

'सेक्टर मजिस्ट्रेट की शिकायत पर वाहन नंबर BR 22 V 1010 को जब्त कर लिया गया है. दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.'- अजय कुमार, थानाध्यक्ष शिकारपुर, बेतिया

फिलहाल, चुनाव आयोग की मुस्तैदी के चलते की गई कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों को एक बार फिर चेताया है कि ऐसी गलती करने पर आयोग किसी को छोड़ेगा नहीं. बता दें कि बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव है. तीसरे चरण का चुनाव 8 अक्टूबर को होगा. वहीं दो पहले और दूसरे चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.