ETV Bharat / state

बेतिया में विधान परिषद चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन.. बूथ के बाहर टंगा था प्रत्याशी का बैनर - West Champaran Latest News

बेतिया में एमएलसी चुनाव (MLC Elections In Bettiah) को लेकर मतदान जारी है. मझौलिया प्रखंड में मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के भीतर पार्टियों के द्वारा टेंट लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद मजिस्ट्रेन मौके पर पहुंचे और वहां से बैनर, पोस्टर सहित टेंट को हटवाया है. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है, ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में एमएलसी चुनाव के बीच आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
बेतिया में एमएलसी चुनाव के बीच आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 1:40 PM IST

बेतिया: बिहार में एमएलसी चुनाव (MLC Elections In Bihar) को लेकर मतदान जारी है. इसी बीच पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. मझौलिया प्रखंड स्थित मतदान केंद्र के सामने कांग्रेस प्रत्याशी का बैनर पोस्टर लगा हुआ था. साथ ही राजद और जदयू का भी टेंट लगा हुआ था. जहां से कार्यकर्ता मतदाताओं को पर्ची दे रहे थे. सभी टेंट मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में है. वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और टेंट को तुरंत वहां से हटवाया.

ये भी पढ़ें-पर्व और MLC चुनाव के मद्देनजर जमुई में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन: मतदान केंद्र के पास टेंट लगने की सूचना मिलने के बाद मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंची और टेंट को तुरंत हटवाया इसके अलावा बैनर पोस्टर को भी हटवाया गया. ईटीवी भारत ने जब मजिस्ट्रेट से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि तीनों टेंटों को हटवा दिया गया है. सभी का बैनर पोस्टर उतार दिया गया है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. ऐसे में उनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी.

मजिस्ट्रेट ने हटवाया टेंट: मौके पर मौजूद कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अनजाने में यह सब हुआ है. मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद सब कुछ हटा दिया गया है और यह उल्लंघन सिर्फ उन्होंने ही नहीं किया बल्कि जदयू और राजद ने भी किया है. बता दें कि मझौलिया प्रखंड मतदान केंद्र के सामने तीनों दल के प्रत्याशियों के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसे प्रशासन ने हटा दिया. 100 मीटर के अंदर सभी बैनर, पोस्टर और टेंट लगे हुए थे. लगातार मजिस्ट्रेट यहां पर बने हुए हैं और लगातार कोशिश की जा रही है, कि यहां पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: बिहार में एमएलसी चुनाव (MLC Elections In Bihar) को लेकर मतदान जारी है. इसी बीच पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. मझौलिया प्रखंड स्थित मतदान केंद्र के सामने कांग्रेस प्रत्याशी का बैनर पोस्टर लगा हुआ था. साथ ही राजद और जदयू का भी टेंट लगा हुआ था. जहां से कार्यकर्ता मतदाताओं को पर्ची दे रहे थे. सभी टेंट मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में है. वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और टेंट को तुरंत वहां से हटवाया.

ये भी पढ़ें-पर्व और MLC चुनाव के मद्देनजर जमुई में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन: मतदान केंद्र के पास टेंट लगने की सूचना मिलने के बाद मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंची और टेंट को तुरंत हटवाया इसके अलावा बैनर पोस्टर को भी हटवाया गया. ईटीवी भारत ने जब मजिस्ट्रेट से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि तीनों टेंटों को हटवा दिया गया है. सभी का बैनर पोस्टर उतार दिया गया है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. ऐसे में उनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी.

मजिस्ट्रेट ने हटवाया टेंट: मौके पर मौजूद कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अनजाने में यह सब हुआ है. मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद सब कुछ हटा दिया गया है और यह उल्लंघन सिर्फ उन्होंने ही नहीं किया बल्कि जदयू और राजद ने भी किया है. बता दें कि मझौलिया प्रखंड मतदान केंद्र के सामने तीनों दल के प्रत्याशियों के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसे प्रशासन ने हटा दिया. 100 मीटर के अंदर सभी बैनर, पोस्टर और टेंट लगे हुए थे. लगातार मजिस्ट्रेट यहां पर बने हुए हैं और लगातार कोशिश की जा रही है, कि यहां पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.