पश्चिमी चंपारण: रामनगर प्रखंड के सपहीं पंचायत अंतर्गत इमरती कटहरवा गांव में बन रहे गाइड बांध को रोक दिया. ग्रामीण काफी समय से रिंग बांध की मांग कर रहे थे. लेकिन रिंग बांध न बनाकर गाइड बांध का निर्माण शुरू कर दिया गया. जिससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने गाइड बांध के निर्माण का कार्य रोका
मशान नदी के बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त इमरती कटहरवा पंचायत के लोगों ने नदी किनारे बन रहे गाइड बांध का निर्माण कार्य रोक दिया और इस नदी किनारे रिंग बांध का निर्माण कराने की मांग करने लगे. जिसके लिए ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन भी किया. रामनगर और बगहा प्रखण्ड के अंतर्गत दर्जनों गांव मशान नदी द्वारा बाढ़ व कटाव से प्रत्येक साल बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. इसके लिए ग्रामीणों ने सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगायी थी. लेकिन कहीं भी सुनवायी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई को लेकर युवा RJD ने दिया धरना, आंदोलन की दी चेतावनी
कटाव के खतरे से सहमे हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव के पास रिंग बांध का निर्माण नहीं होगा. तब तक बगल में बन रहे गाइड बांध का कार्य नहीं होने देंगे. गाइ़ड बांध के निर्माण के बाद गांव में कटाव का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है. जिससे लोगों का जीवन सकंट में पड़ जायेगा. इसलिए पहले रिंग बांध का निर्माण हो उसके बाद गाइड बांध का निर्माण हो.