पश्चिमी चंपारण: जिले के नरकटियागंज के मंगरहरी गांव में दो व्यक्तियों ने सड़क की जमीन को अपनी जमीन बताकर बॉउंड्रीवाल कर दिया. इससे सड़क का अतिक्रमण हो गया है. सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गांव के ही 4 ग्रामीण अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
बता दें कि आमरण अनशन कर रहे इन ग्रामीणों की मांग है कि सड़क वाले जगह पर कोई वरीय अधिकारी आकर अपनी मौजूदगी में उस जमीन की नापी करवाए. जिससे सड़क को अतिक्रमण से मुक्त हो सके. वहीं, अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क अतिक्रमण होने की वजह से दूसरी ओर स्कूल जाने का रास्ता भी बंद हो गया है. जिससे छात्रों और ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
सड़क की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवाने की मांग
आमरण अनशन पर बैठे मो. खालिद और संदीप ने बताय कि रास्ते की जमीन पर दो लोगों ने कब्जा कर बाउंड्री और फुस का घर बना दिया है. इसके साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि राहुल कुमार गुप्ता ने सड़क की ईंट को उखाड़ कर सड़क पर चाहरदीवारी खड़ा कर दिया है. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए उनकी मांग है कि नरकटियागंज के एसडीएम चंदन चौहान और अंचलाधिकारी विवादित जगह पर आए और निष्पक्ष जांच कर रास्ते की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवाए.
समस्या से सामाधान होने तक करेंगे आमरण अनशन
ग्रामीणों के आरोप पर राहुल कुमार गुप्ता ने कहा कि ये मेरी निजी जमीन है. मैंने अपनी निजी जमीन पर बॉउंड्रीवाल दिया है. अधिकारी आकर नापी करवाए. अगर मेरी निजी जमीन नहीं होगी तो मैं बॉउंड्रीवाल तोड़ने के लिए तैयार हूं. वहीं, आमरण अनशन बैठे ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हैं, उनका कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वे सभी लोग अनिश्चितकालीन के लिए आमरण अनशन पर बैठ रहेंगे.