बेतिया (वाल्मीकिनगर): बिहार के बेतिया (Bettiah) जिले में बाढ़ का पानी गांवों में घुसने लगा है. जिससे लोगों के सामने समस्या आ गई है. चनपटिया के सिकरहना नदी (Sikrahna River) में बहाव भी तेज हो गया है. पानी का बहाव इतना तेज है कि अब सड़कों पर भी पानी बहने लगा है. जिससे आवागमन बाधित हो गया है.
20 से अधिक गांव जलमग्न
नदी की तेज बहाव से 20 से अधिक गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. बेतिया नरकटियागंज मुख्य सड़क पर 3 से 4 फीट पानी भर चुका है. पूरा गांव पानी-पानी हो गया है. वहीं कई इलाकों में लगातार कटाव जारी है.
गंडक नदी के जलस्तर में गिरावट
हालांकि गंडक नदी (Gandak River) के जलस्तर में 5 बजे शाम से ही गिरावट शुरू हो गई है. जिससे वहां आसपास रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने से मुश्किलें कम नहीं हुई हैं.
इसे भी पढ़ें: Video: बगहा में बारिश से भारी तबाही, देखिए उफनती नदी की धार में कैसे बहने लगा बोलेरो
सैकड़ों घरों में घुसा पानी
पिपरासी प्रखंड के श्रीपतनगर गांव की मुख्य सड़क पिछले वर्ष बरसात में बाढ़ के दौरान टूट गई थी. इस सड़क के टूटने से सैकड़ों घरों में पानी घुस गया था. इसे देखते हुए मुखिया पुनीता देवी ने एक सप्ताह पूर्व ही मरम्मती का कार्य कराया था. लेकिन बाढ़ के पानी के दबाव और बरसात से सड़क टूटने के कगार पर आ गया था.
ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत
सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए देख ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सड़क मरम्मत का कार्य किया. जिसके बाद कुछ समय के लिए गांव के कुछ हिस्से को बाढ़ से बचाने में सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: Bihar Flood: नेपाल में हो रही भारी बारिश, बिहार में फिर से आ सकती है बड़ी तबाही, जानिए कैसे
बीडीओ ने किया निरीक्षण
बीडीओ बिड्डू कुमार राम (BDO Biddu Kumar Ram) ने मंझरिया पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को बरसात बन्द होने पर दोबारा मरम्मती का कार्य कराने का आश्वासन दिया. जिससे ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके.
हर तरफ पानी ही पानी
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण बेतिया शहर जलमग्न हो चुका है. शहर का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां पर घुटने से ज्यादा पानी ना हो. सागर पोखरा चौक, तीन लालटेन चौक, लाल बाजार, समाहरणालय, स्टेशन चौक, एनएच 727, बेतिया रेलवे स्टेशन, द्वारदेवी चौक, हॉस्पिटल रोड, मीना बाजार, डीएम आवास, डीएम कार्यालय, एसपी आवास, एसपी कार्यालय, डीआईजी आवास, डीआईजी कार्यालय, बेतिया कोर्ट हर जगह पानी ही पानी है.
नेपाल के जल अधिग्रहण में जमकर बारिश
नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र (Acquisition Area) में भी जमकर बारिश हुई है. नेपाल बराज ने 3 लाख 3 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ दिया था. जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक की और कई दिशा निर्देश भी दिए.
नदी में बह गई बोलेरो
बिहार के बगहा जिले में बांसगांव औसानी हरहा नदी (Haraha River) में बोलेरो गाड़ी बह गई है. जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने ड्राइवर को मना किया था लेकिन वह नहीं माना और बोलेरो लेकर तेज धार वाली नदी पार कराने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान बोलेरो हरहा नदी में बह गई, हालांकि इस दौरान किसी तरह की अनहोनी की नहीं हुई. लोगों ने बोलेरो को रस्सी से बांध कर दूर जाने से बचा लिया.