ETV Bharat / state

बेतिया: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 4:41 PM IST

वाल्मीकिनगर में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने थाना के मुख्य गेट के सामने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

bettiah
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बेतिया(वाल्मीकिनगर): शुक्रवार को भथवरिया थाने के एएसआई का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं एसडीपीओ कार्यालय पर धनहा पुलिस की करतूत से नाराज लोग पहुंच कर न्याय नहीं मिलने तक कार्यालय से नहीं जाने की हठ कर रहे थे. शनिवार को धनहा पुलिस और अभियुक्तों की मिलीभगत का आरोप लगाकर लोग थाना के गेट पर सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए.

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
शनिवार को धनहा थाना क्षेत्र के डीही पकही गांव के दर्जनों लोगों ने धनहा थाना के मुख्य गेट के सामने धनहा-बांसी रोड पर धरना दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए.

bettiah
मौके पर मौजूद अधिकारी

जमीन विवाद में मारपीट
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जमीन हड़पने के लिए कुछ लोग लगातार मारपीट कर रहे हैं. इसको लेकर उन लोगों ने थाना में आवेदन भी दिया. लेकिन धनहा पुलिस ने विपक्ष से मिली भगत कर उसके तरफ से भी आवेदन लेकर निर्दोष व्यक्तियों को फंसा दिया है.

धरना देने पर विवश
लोगों का कहना है कि दोषियों को पुलिस गिरफ्तार भी नहीं कर रही है. इसको लेकर उन लोगों ने उच्चाधिकारियों तक गुहार लगाई है. लेकिन किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं होने पर वो लोग सोशल डिस्टेंस के साथ धरना देने पर विवश हो गए.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
लोगों के शांति पूर्ण धरना पर भी पुलिस ने लाठी-डंडा बरसाया. धरना दे रहे महिला पुरूष को जबरन भगा दिया गया. इससें नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की.

थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. उसके आलोक में दोनों तरफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): शुक्रवार को भथवरिया थाने के एएसआई का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं एसडीपीओ कार्यालय पर धनहा पुलिस की करतूत से नाराज लोग पहुंच कर न्याय नहीं मिलने तक कार्यालय से नहीं जाने की हठ कर रहे थे. शनिवार को धनहा पुलिस और अभियुक्तों की मिलीभगत का आरोप लगाकर लोग थाना के गेट पर सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए.

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
शनिवार को धनहा थाना क्षेत्र के डीही पकही गांव के दर्जनों लोगों ने धनहा थाना के मुख्य गेट के सामने धनहा-बांसी रोड पर धरना दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए.

bettiah
मौके पर मौजूद अधिकारी

जमीन विवाद में मारपीट
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जमीन हड़पने के लिए कुछ लोग लगातार मारपीट कर रहे हैं. इसको लेकर उन लोगों ने थाना में आवेदन भी दिया. लेकिन धनहा पुलिस ने विपक्ष से मिली भगत कर उसके तरफ से भी आवेदन लेकर निर्दोष व्यक्तियों को फंसा दिया है.

धरना देने पर विवश
लोगों का कहना है कि दोषियों को पुलिस गिरफ्तार भी नहीं कर रही है. इसको लेकर उन लोगों ने उच्चाधिकारियों तक गुहार लगाई है. लेकिन किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं होने पर वो लोग सोशल डिस्टेंस के साथ धरना देने पर विवश हो गए.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
लोगों के शांति पूर्ण धरना पर भी पुलिस ने लाठी-डंडा बरसाया. धरना दे रहे महिला पुरूष को जबरन भगा दिया गया. इससें नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की.

थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. उसके आलोक में दोनों तरफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.