बेतिया (वाल्मीकिनगर): पिपरासी थानाक्षेत्र के कतकी चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग के पुलिस बलों चेक पोस्ट से आवागमन करने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं. इससे नाराज लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
लोगों से जबरन वसूली
ग्रामीणों ने बताया कि कतकी चेक पोस्ट पर शराब तस्करी और शराबियों को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग ने पुलिस बल तैनात किया है. लेकिन ये लोग शराब तस्करी और शराबियों की धरपकड़ छोड़ कर दिन भर क्षेत्र में घूमते रहते हैं. किसी भी रास्ते से कोई भी वाहन यूपी से बिहार सीमा में प्रवेश करता है, उससे ये लोग जबरन वसूली करते हैं.
यूपी से आती है खाद्यान सामग्री
चेकपोस्ट पर तैनात हवलदार राजेश्वर सिंह लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौज भी करते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि मंझरिया पंचायत के पूरब साइड में गंडक नदी, तो अन्य तीनों दिशा में यूपी-सीमा सटी हुई है. इस कारण हर आवश्यक वस्तु जैसे खाद्यान सामग्री, सब्जी, ईंट, सीमेंट, खाद, छड़, बालू, आदि सामग्री यूपी सीमा होकर ही आती है.
आने से डर रहे लोग
किसानों के खेतों में केला, धान, गेंहू, गन्ना आदि सामग्री यूपी सीमा होकर ही जाती है. इस तरह दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों को हवलदार राजेश्वर सिंह जबरन रोक कर वसूली करते हैं. नहीं देने वालों के साथ गाली-गलौज भी करते हैं. इससे डर कर यूपी के तरफ से लोग आने से डर रहे हैं.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण सुनील साहनी, कृष्णा गिरी, अवधेश पांडेय, दुर्गेश यादव, त्रिलोकी यादव, दुःखी साह, सुनील चौधरी आदि ने बताया कि इस क्षेत्र के पिछड़े और गरीब लोगों की स्थिति देख सरकार इन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दे रही है. साथ ही जल्द से जल्द आवास निर्माण कराने का भी दबाव बना रही है. इसको लेकर लोग अपने आवास को बनवाने के लिए ईंट, सीमेंट, छड़, बालू आदि सामग्री मंगवा रहे हैं.
व्यापारियों को दी गई धमकी
हवलदार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के सिपाही उन्हें जबरन रोक कर अवैध वसूली कर रहे हैं. इससे डर कर कोई भी व्यक्ति अपना वाहन और सामग्री इधर भेजने को तैयार नहीं हो रहा है. वहीं खेतों में तैयार केले की फसल को खरीदने आ रहे व्यापारियों को भी इन लोगों ने डराया-धमकाया है.
धरना देने की चेतावनी
इससे व्यापारी नहीं आ रहे हैं. मजबूरन एक से 1500 रुपये बिकने वाला केला आज 500 से 600 में बेचना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी किसान धरना देंगे. वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि शिकायत मिली है. इसकी जांच कर संबंधित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.