बगहा: जिले के डैनमरवा गांव में बिजली बिल वसूलने गए बिजलीकर्मी और अधिकारियोंं ने कुछ ग्रामीणों पर दुर्व्यवहार करने और काम में बाधा पंहुचाने का आरोप लगाया है. इससे सम्बंधित लिखित आवेदन रामनगर थाना को भी दिया है. विभाग के कर्मी और अधिकारियों का कहना है कि कुछ ग्रामीण पूरे गांव के घरों का बिजली मीटर रीडिंग करने और बिजली बिल का भुगतान करने से रोक रहे हैं.
बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी से हुआ दुर्व्यवहार
बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि जब बिजली विभाग का आरआरएफ कर्मचारी गांव में लोगों के घरों में लगे बिजली मीटर का रीडिंग लेने गया, तो ग्रामीण अकरम अंसारी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बिजली बिल का रीडिंग करने से रोक दिया. जिसकी शिकायत कर्मी ने कनीय अभियंता से की.
24 घंटे मिले बिजली तभी होगा भुगतान
कर्मी के शिकायत के बाद कनीय अभियंता स्वयं गांव में गए. लेकिन दुबारा अकरम अंसारी उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गया और कहने लगा कि 24 घण्टे बिजली आपूर्ति होगी तभी गांव के लोग बिजली बिल का भुगतान करेंगे. अन्यथा बिजली बिल नहीं दिया जाएगा. इसी मुद्दे को लेकर कनीय अभियंता ने थाना में उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.