पश्चिम चंपारण: जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित सिकटा प्रखंड के धनकुटवा पंचायत का नरकटिया तुलाराम घाट गांव में विकास दूर दूर तक दिखाई नहीं देता है. नरकटिया तुलाराम घाट गांव के ग्रामीण कई सालों से दहशत में जी रहे हैं. गांव के चारों तरफ करताहां नदी का कटाव हो रहा है. कटाव के कारण लोग डर के साए में जी रहे हैं.
नदी के कटाव से परेशान ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि हर साल जब बाढ़ आती है तो नदी कटाव करने लगती है. ये कटाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन इस कटाव से बचाव का कोई उपाय जिला प्रशासन नहीं कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे ही कटाव होता रहा तो आने वाले समय में नरकटिया तुलाराम घाट गांव एक दिन इस नदी के गर्भ में समा जाएगा.
विकास योजनाओं से कोसों दूर गांव
अगर इस गांव में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो यहां कोई एंबुलेंस नहीं आ सकती, उसे खाट पर ही उठाकर ले जाना पड़ता है. ऐसे में ये ग्रामीण जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि हमारे गांव को इस कटाव से बचाया जाए और इस करताहां नदी चारों तरफ कटाव रोधी बांध का निर्माण कराया जाए. ताकि इस गांव को बाढ़ के समय कटाव से बचाया जा सके.
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
बता दें कि नरकटिया तुलाराम घाट गांव काफी पिछड़ा गांव है. करीब 200 लोगों की आबादी वाले इस गांव में विकास का नामोनिशान नहीं है. ग्रामीण इस कटाव से बचाव के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि इन्हें इस कटाव से बचाया जाए ताकि ये और इनका घर सुरक्षित रह सके.