बेतियाः बिहार के बेतिया मारपीट का एक मामला सामने आया है. इस मारपीट में दो पक्षों में जमकर लाठियां चली. इस लाठी युद्ध का वीडियो इलाके में खूब वायरल (Video of Two Parties Fighting in Bettiah Viral ) हो रहा है. लठ्ठम-लाठी में कई लोग घायल हो गए. सभी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के बनवरिया गांव का है. जहां दो पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद में जमकर लाठियां बरसीं.
ये भी पढ़ेंः बेतिया में रण क्षेत्र बना स्कूल, वार्ड सचिव चुनाव के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे
मारपीट का वीडियो वायरलः वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों पक्ष आपस में लाठी लेकर एक दूसरे पर पिल पड़े हैं. दोनो ओर से जमकर लाठी-डंडे चले हैं. इस मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. शिकारपुर थाना क्षेत्र के बनवरिया गांव में पड़ोसियों की कहासुनी में विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ा दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते-देखते दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है.
मारपीट में घायल लोगों का चल रहा इलाजः ग्रामीणों ने बताया कि अमरदेव की पत्नी राबड़ी देवी दरवाजे पर बैठी थी. तभी पड़ोसी सनोज और मनोज से कुछ विवाद हुआ और विवाद में दोनों गाली गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर लाठी-डंडे से लैस होकर मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में चंद्रदेव बासपोर्ट, अमरदेवा बासपोर्ट के साथ अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है. इस मामले में शिकारपुर पुलिस अधिकारियों की माने तो सूचना पर पुलिस बल को भेजकर मामला शांत कराया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बेतिया: भूमि विवाद में मारपीट, तीन के खिलाफ FIR