बगहा: बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या (Number of Tigers in Valmiki Tiger Reserve) में लगातार इजाफा हो रहा है. कई दफा जंगल सफारी के दौरान इन बाघों और पर्यटकों का आमना सामना होता रहता है. दरअसल इन्हीं बाघों को प्रत्यक्ष रूप से देखने की हसरत लिए पर्यटक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के भ्रमण पर आते हैं. जिन पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान बाघ समेत अन्य वन्य जीव नजर आ जाते हैं, वो खुद को खुशनसीब मान कर दुबारा यहां घूमने की ख्वाहिश लेकर लौटते हैं. इस बार यहां से एक रोमांच से भरा वीडियो सामने आया है.
पढ़ें-VTR Viral Video : वीटीआर में बाघ ने मवेशी को मार डाला, वीडियो हुआ वायरल
टाइगर और जंगली सुअर की लड़ाई: बता दें की हाल के दिनों में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने आने वाले पर्यटकों में विदेशी सैलानियों की संख्या भी काफी बढ़ी है. लिहाजा फ्रांस, जर्मनी, साउथ अफ्रीका और अमेरिका समेत अन्य देशों से पर्यटक यहां आते रहते हैं. विदेशी पर्यटकों को भी यहां का एडवेंचर काफी पसंद आता है और वाइल्ड लाइफ और नेचर का आनंद उठाकर वो भी प्रफुल्लित हो जाते हैं. बहरहाल एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाघ जंगली सुअर यानी वाइल्ड बोर का शिकार करते नजर आ रहा है. वीडियो में घात लगाए बाघ ने पलक झपकते हीं वाइल्ड बोर को अपना शिकार बना लिया है.
60 के करीब बाघों की संख्या: इस रोमांच से भरे वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगुराहा वन क्षेत्र की बताई जा रही है. बता दें की वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 60 के करीब है, वहीं तेंदुआ 100 से ज्यादा है. जंगली सुअर भी काफी संख्या में झुंड के झुंड देखे जाते हैं. नतीजतन बाघ और तेंदुए के लिए जंगल में मौजूद हिरण और जंगली सुअर ही उनका भोजन है. ऐसे में इस तरह के संघर्ष की खबरें देखने को मिलती हैं और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.