बेतिया: कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश परेशान और त्रस्त है. लॉकडाउन ने कई लोगों का रोगजार छीन लिया है. कई ऐसे भी परिवार हैं, जो महामारी से कम लेकिन भूख से बिलख रहे हैं. अच्छी बात यह है कि आपदा के समय में गरीबों की मदद के लिए कई संगठन सामने आ रहे हैं. पिड़ारी गांव में एक ट्रस्ट के लोगों ने गरीबों की राशन का विरतरण किया.
यह भी पढ़ें- बिहार के इन चार अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस का इलाज
सूखा राशन सामग्री का वितरण
नरकटियागंज के पिड़ारी गांव के मध्य विद्यालय में निकोडेमस ट्रस्ट पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूखा राशन सामग्री का वितरण गरीबों के बीच कर रहा है. निकोडेमस ट्रस्ट के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद इस्लाम ने लोगों से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अवश्य पालन करें. राशन लेते समय दस मीटर की दूरी का पालन करें.
सभी आवश्यक समान शामिल
ट्रस्ट के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि सैकड़ों लोगों के बीच राशन सामग्री वितरण किया गया है. बता दें कि एक परिवार के राशन पैकेट में दाल, चावल, आटा, साबुन, तेल, नमक, चीनी और सोयाबीन शामिल है. जिनमें एक परिवार के एक माह की भोजन की आवश्यकता के अनुरूप सभी आवश्यक सामान शामिल है.