बेतिया(वाल्मीकिनगर): भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर के गंडक बराज के रास्ते दोनों देशों के बीच आवागमन शुरू नहीं हुआ है. इससे दोनों देशों के नागरिकों में असंतोष की भावना पनप रही है. ज्ञात हो कि नेपाली क्षेत्र गंडक बराज पर सुरक्षा में तैनात एपीएफ द्वारा बंद बैरियर को खोल दिया गया था. वहीं गंडक बराज के एक नंबर फाटक पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी द्वारा अब तक आवागमन शुरू करने को लेकर इजाजत नहीं दी गई है.
जबकि बॉर्डर खोलने से संबंधित कोई भी अधिकारिक पत्र अब तक गंडक बराज भारतीय क्षेत्र में तैनात एसएसबी को प्राप्त नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ेगा ग्रीन कवर, 5 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने की तैयारी
भारत-नेपाल के कुछ बॉर्डर खुले
नेपाली और भारतीय नागरिकों का कहना है कि कोरोना काल के बाद भारत-नेपाल सीमा पर लगभग 30 बॉर्डर को नागरिकों के हित में खोल दिया गया है. जिसमें जिले का मैनाटांड भी शामिल है. किन्तु वाल्मीकि नगर गंडक बराज के रास्ते अबतक आवागमन शुरू नहीं किया गया है. जिससे ग्रामीणों में काफी असंतोष की भावना पनप रही है.
ये भी पढ़ें- बगहा: संस्कृत विद्यालय खंडहर में तब्दील, सरकार नहीं दे रही ध्यान
नहीं मिला है सरकारी आदेश
हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर गंडक बराज एसएसबी के सहायक कमांडेंट देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि अब तक नेपाल से कोई अधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हो सका है. वहीं सारी वस्तु स्थिति से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है. निर्देश प्राप्त होते ही आगे की प्रक्रिया होगी.