बेतिया : जिले के नरकटियागंज के बनवरिया पंचायत में पूर्व बीजेपी विधायक आरएस पांडेय ने वाल्मीकि विकास मंच का बैठक किया. संस्था में पंचायत स्तर पर विस्तार कर क्षेत्र के विकास और आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाया.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ग्रहण की सदस्यता
नरकटियागंज में वाल्मीकि विकास मंच के बैठक में बगहा के पूर्व विधायक आरएस पांडेय के नेतृत्व में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की. वाल्मीकि विकास मंच का विस्तार करते हुए कहा कि पंचायत स्तर से संगठन के पदाधिकारी से लेकर जन सरोकार से जुड़े लोग शामिल होंगे.
![बैठक का किया गया आयोजन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/170121-bh-bet-byte-bhc10119_17012021160932_1701f_1610879972_37.jpg)
इसे भी पढ़ें: पटना: राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में JDU मनाएगा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
कार्यों पर किया गया फोकस
वाल्मीकि विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष सह बगहा के पूर्व विधायक और पूर्व पेट्रोलियम सचिव आरएस पांडेय ने कहा कि क्षेत्र के विकास और आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा किया गया. साथ ही मंच के माध्यम से अब तक किए गए कार्यों पर भी फोकस किया गया. मंच का संगठन जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक क्रियाशील है.
![वाल्मीकि विकास मंच की बैठक.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/170121-bh-bet-byte-bhc10119_17012021160932_1701f_1610879972_772.jpg)
ये भी पढ़ें: राज्यपाल से तेजस्वी ने की सीएम नीतीश की शिकायत, कहा- बिहार में बढ़ता ही जा रहा अपराध
नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया एम्बुलेंस
वाल्मीकि विकास मंच के माध्यम से कई वर्षों से इलाके में जन समस्याओं पर भी कार्य किए गए हैं. इसमें नि:शुल्क नेत्र शिविर, किसान हित में कार्य और अस्पतालों में नि:शुल्क एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है.