बेतिया: जेडीयू संसदीय दल के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha Yatra) ने नई पार्टी बनाने के बाद अब बिहार भ्रमण पर निकले हैं. गांधी की कर्मभूमि भितिहरवा आश्रम से राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 28 फरवरी से विरासत बचाओ नमन यात्रा की शुरुआत कर दी. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर अपनी यात्रा की शुरूआत की.
ये भी पढे़ं- Jayant Raj: 'उपेंद्र कुशवाहा के लिए जदयू के सभी रास्ते बंद, उनकी यात्रा से JDU को कोई नुकसान नहीं'
उपेंद्र कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्रा : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी यात्रा की पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम भितिहरवा से शुभारंभ की. यात्रा शुरू करने से पहले इन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला किया.
उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना : राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विरासत बचाओ नमन यात्रा की शुरूआत करने के मौके पर अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि- "दोनों नेताओं ने जनता से झूठा वादा कर लोगों के पास पहुंचे और सत्ता तक पहुंचे हैं. बिहार को बचाने के लिए आज हमने सत्ता त्याग कर दौरा शुरू कर दिया है. बिहार में शराबबंदी का वादा किया गया लेकिन इसमें गरीबों को केवल परेशानी होती है. अधिकारीयो को शराबबंदी से मजे हैं"
20 मार्च को अरवल में यात्रा होगी समाप्त : गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की 28 फरवरी से विरासत बचाओ नमन यात्रा की शुरुआत हो गई है. यात्रा के पहले फेज में 6 मार्च तक यात्रा होगी. रंगों का त्योहार होली के बाद सेकेंड फेज की यात्रा पटना से 15 मार्च से शुरू होगी. 20 मार्च को अरवल के कुर्था में यात्रा समाप्त होगी.