बेतिया: नरकटियागंज बलथर मुख्य मार्ग पर बीती रात में गोखुला गांव के समीप हाईटेंशन तार के चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने सड़क को घंटो जाम कर दिया. वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी का साधन भैंस ही थी.
निजी कोष से पीड़ित परिवार को दिया जाएगा राहत कोष
समाजसेवी सह कांग्रेस नेता यासीन खान ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और हर सम्भव मदद करने और बीजली विभाग से मुआवजे दिलाने काआश्वासन दिया. पीड़ित परमा राम ने विधुत विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए और मुआवजे की मांग की.
वहीं कांग्रेस नेता यासीन खान ने कहा कि पीड़ित को तत्काल अपने निजी कोष से कुछ राहत दे दिया है. साथ ही जल्द बिजली विभाग को मामले से अवगत कराकर जल्द ही मुआवजे दिलाने की कोशिश करूंगा.