बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने प्रेस वार्ता कर बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने दो दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगे. उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 23 और 24 सितंबर को सीमांचल में जनसभा को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री वहां के बीजेपी मंडल अध्यक्षों से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में बिहार में छोला भटूरा वाले की हत्या कर दी गई है. इन दिनों गौ-रक्षकों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. इन सारी घटनाओं के बारे में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जानकारी लेंगे.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने CBI रेड की जानकारी पहले ही RJD के नेताओं को दे दी थी, संजय जायसवाल का बड़ा आरोप
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने किया प्रेस वार्ता: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि बीजेपी के साथ वाले एनडीए की सरकार को टूटने से 10 दिन पहले किशनगंज में गौ रक्षकों ने 82 गायों को कंटेनर से लेकर जाते हुए पकड़ा था.जिनमें कुल 6 पशुओं की मौत हो गई थी. उसी मामले में वहां जिला प्रशासन ने गौ रक्षा करने वालों पर कई तरह के गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है. उनके खिलाफ एनएच पर रंगदारी करने वाले धाराओं मे केस फाइल किया गया है. इसी मामले में किशनगंज पुलिस ने गौ रक्षकों को पुरस्कृत करने के बजाय गैर जमानती धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है.
छोले भटूरे बनाने वाले की हत्या: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने आगे कहा कि बिहार में छोला भटूरा बनाकर बेचने वाले की हत्या की जा रही है. बिहार में दिन प्रतिदिन अपराध की गति बढ़ते जा रही है. इन सारी बातों की जानकारी खुद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे. जिसके बाद अमित शाह पूर्णिया के आसपास से आये हर एक मंडल अध्यक्षों से बातचीत करेंगे.
'बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. किशनगंज में गौ तस्करों को पुलिस बचा रही है और गौ रक्षकों को पुलिस फंसा रही है यहां किशनगंज पुलिस का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है'.- डॉ. संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
पढ़ें- MLC सुनील सिंह के घर जिस मामले में छापेमारी हो रही है उसकी शिकायत नीतीश ने की थी... संजय जायसवाल