बेतिया: नरकटियागंज नगर के नंदपुर ढाला के समीप शराब के नशे में स्कॉर्पियो चालक से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान नंदपुर गांव निवासी मेराज अख्तर और सदाम हुसैन के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि दोनों युवक शराब की नशे में धुत होकर नंदपुर ढाला पर आने-जाने वाले वाहनों पर जा रहे लोगों से गाली गलौज कर रहे थे. इसके बाद गाली-गलौज करने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके से ही गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस के अनुसार मेडिकल जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई है. साथ ही ब्रेथ एनालाइजर की जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर दोनो के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.