बेतिया: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से बाघों का आशियाना क्षेत्र की झाड़ियों की कटाई का सिलसिला नहीं थम रहा है. इस दौरान बेत की कटाई को रोकने के लिए वीटीआर प्रशासन ने विशेष अभियान शुरू किया है.
इस दौरान वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के जंगल में कक्ष संख्या 26 में वन कर्मियों की टीम ने छापेमारी कर तस्करी की बेत के साथ दो वन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
अंतरराष्ट्रीय वन तस्करों की हुई है पहचान
पकड़े गए दोनों वन तस्कर वाल्मीकि नगर थाना के भेड़ीहाड़ी रोहुआ टोला के निवासी हैं. दोनों की पहचान लक्ष्मण मुसहर और राजेश मुसहर के रूप में हुई है. पकड़े गए वन तस्करों के निशानदेही पर करीब एक दर्जन वन तस्करों को चिन्हित किया गया है. जो भारतीय और नेपाली क्षेत्र के निवासी हैं. उन वन तस्करों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्रमंडल के डीएफओ ने दी जानकारी
वन प्रमंडल दो के डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि सूचना मिली थी कि भारतीय और नेपाली मूल के वन तस्कर वीटीआर के वाल्मीकि नगर जंगल में घुसकर बेत काटकर गंडक नदी के रास्ते ले जाने वाले हैं. उन्होंने इस सूचना पर वनपाल विजय कुमार पाठक के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम गठित की. इसके बाद छापेमारी कर तस्करी की बेत बंडल के साथ मौके पर दो वन तस्करों को पकड़ लिया है.