ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की हुई मौत

पानी भरे गड्ढे को पार करने के क्रम में दो सगी बहनें पानी में डूब गई. जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.

drowning
drowning
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 1:19 AM IST

बेतिया: बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बहनें दोपहर बाद बगीचा में आम चुनने जा रही थी. इस दौरान यह घटना घटी है. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को गड्ढे से बाहर निकाला और परिजनों को सूचित किया. इसके बाद इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाते वक्त दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया.

यह घटना मंगलवार की है. मृतक की पहचान जितेंद्र यादव की पुत्री नीतू कुमारी (9वर्ष) और और सगी छोटी बहन निक्की कुमारी (7वर्ष) के रुप में की गई है.

गहरे गड्ढे को पार करने में हुआ हादसा
स्थानीय लोगों की मानें तो शाम के समय दोनों बहनें अपने घर के पीछे बगीचे में जा रही थी. इसी दौरान रास्ते के बगल में ही पानी से भरा गड्ढा था, जिसको पार करते वक्त दोनो बहन उसी गड्ढे में गिर गईं. आसपास खड़े लोगों ने गड्ढे में डूबते देख काफी प्रयास के बाद उन्हें गड्ढे से निकाला. तब तक उसके परिजनों को इस घटना की खबर मिल गई. मौके पर पहुंच परिजन उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर गए. लेकिन रास्ते मे ही दोनों बच्ची ने दम तोड़ दिया.

परिजनों में मचा कोहराम
इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया. एक ही परिवार की दो सगी बहनों की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

बेतिया: बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बहनें दोपहर बाद बगीचा में आम चुनने जा रही थी. इस दौरान यह घटना घटी है. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को गड्ढे से बाहर निकाला और परिजनों को सूचित किया. इसके बाद इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाते वक्त दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया.

यह घटना मंगलवार की है. मृतक की पहचान जितेंद्र यादव की पुत्री नीतू कुमारी (9वर्ष) और और सगी छोटी बहन निक्की कुमारी (7वर्ष) के रुप में की गई है.

गहरे गड्ढे को पार करने में हुआ हादसा
स्थानीय लोगों की मानें तो शाम के समय दोनों बहनें अपने घर के पीछे बगीचे में जा रही थी. इसी दौरान रास्ते के बगल में ही पानी से भरा गड्ढा था, जिसको पार करते वक्त दोनो बहन उसी गड्ढे में गिर गईं. आसपास खड़े लोगों ने गड्ढे में डूबते देख काफी प्रयास के बाद उन्हें गड्ढे से निकाला. तब तक उसके परिजनों को इस घटना की खबर मिल गई. मौके पर पहुंच परिजन उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर गए. लेकिन रास्ते मे ही दोनों बच्ची ने दम तोड़ दिया.

परिजनों में मचा कोहराम
इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया. एक ही परिवार की दो सगी बहनों की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.