ETV Bharat / state

बेतिया में ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर, जीजा-साले की मौत

बेतिया में हुए सड़क हादसे (Accident In West Champaran) में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. ट्रक और बोलेरो की यह टक्कर एनएच-727 के पास बेतिया की तरफ से आ रही ट्रक से हुई थी. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 2:33 PM IST

बेतिया में ट्रक और बोलेरो की हुई टक्कर
बेतिया में ट्रक और बोलेरो की हुई टक्कर

पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया में सड़क हादसा (Road Accident In Bettiah) हुआ है. इस हादसे में ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर (Collision Between Truck And Bolero In Bettiah) हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है. आसपास के लोगों ने घटनास्थल से घायल हुए युवक को उठाकर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके से दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. उसके बाद मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

ट्रक और बोलेरो में टक्कर: दरअसल, यह हादसा जिले के लौरिया-बेतिया मुख्यमार्ग का है. जहां बेलगाम ट्रक और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें बोलेरो सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दूसरे व्यक्ति की मौत अस्पताल जाते वक्त रास्ते में हो गई और तीसरे व्यक्ति का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान की है. मृतक व्यक्ति नौतन थाना क्षेत्र के धुमनगर गांव निवासी दारोगा प्रसाद के पुत्र लालटू प्रसाद (34 वर्ष) और लौरिया थाना क्षेत्र के मांगुरहा वार्ड नंबर 12 के निवासी प्रमोद पटेल के पुत्र राजकुमार (16 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक हुए दोनों लोग रिश्ते में जीजा-साला हैं. जबकि घायल बोलेरो चालक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के मांगुरहा गांव निवासी जितेंद्र पटेल (36वर्ष) के रूप में हुई है.

बता दें, राजकुमार अपने जीजा के घर नौतन के धुमनगर में रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार की देर शाम वो अपने जीजा लालटू प्रसाद के साथ मांगुरहा आया हुआ था. वहां से देर रात अपने बोलेरो से किसी काम के लिए जीजा के साथ लौरिया गया था. वहां पर काम समाप्त होने के बाद घर लौटने समय लौरिया एनएच-727 के पास बेतिया की तरफ से आ रही बेलगाम ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी.


ये भी पढ़ें: नालंदा में ट्रैक्टर पलटने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

बेतिया में जीजा साले की मौत: वहीं घटना की सूचना पर पहुंची लौरिया थाना पुलिस ने बोलेरो गाड़ी में दबे तीनों को निकाल कर इलाज के लिए लौरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने लालटू प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. तो वहीं बोलेरो चालक और राजकुमार को बेतिया सरकारी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. जहां रास्ते में राजकुमार की भी मौत हो गई. वहीं बोलेरो चालक का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक और बोलेरो को जब्त करने के बाद कार्रवाई में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया में सड़क हादसा (Road Accident In Bettiah) हुआ है. इस हादसे में ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर (Collision Between Truck And Bolero In Bettiah) हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है. आसपास के लोगों ने घटनास्थल से घायल हुए युवक को उठाकर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके से दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. उसके बाद मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

ट्रक और बोलेरो में टक्कर: दरअसल, यह हादसा जिले के लौरिया-बेतिया मुख्यमार्ग का है. जहां बेलगाम ट्रक और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें बोलेरो सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दूसरे व्यक्ति की मौत अस्पताल जाते वक्त रास्ते में हो गई और तीसरे व्यक्ति का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान की है. मृतक व्यक्ति नौतन थाना क्षेत्र के धुमनगर गांव निवासी दारोगा प्रसाद के पुत्र लालटू प्रसाद (34 वर्ष) और लौरिया थाना क्षेत्र के मांगुरहा वार्ड नंबर 12 के निवासी प्रमोद पटेल के पुत्र राजकुमार (16 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक हुए दोनों लोग रिश्ते में जीजा-साला हैं. जबकि घायल बोलेरो चालक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के मांगुरहा गांव निवासी जितेंद्र पटेल (36वर्ष) के रूप में हुई है.

बता दें, राजकुमार अपने जीजा के घर नौतन के धुमनगर में रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार की देर शाम वो अपने जीजा लालटू प्रसाद के साथ मांगुरहा आया हुआ था. वहां से देर रात अपने बोलेरो से किसी काम के लिए जीजा के साथ लौरिया गया था. वहां पर काम समाप्त होने के बाद घर लौटने समय लौरिया एनएच-727 के पास बेतिया की तरफ से आ रही बेलगाम ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी.


ये भी पढ़ें: नालंदा में ट्रैक्टर पलटने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

बेतिया में जीजा साले की मौत: वहीं घटना की सूचना पर पहुंची लौरिया थाना पुलिस ने बोलेरो गाड़ी में दबे तीनों को निकाल कर इलाज के लिए लौरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने लालटू प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. तो वहीं बोलेरो चालक और राजकुमार को बेतिया सरकारी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. जहां रास्ते में राजकुमार की भी मौत हो गई. वहीं बोलेरो चालक का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक और बोलेरो को जब्त करने के बाद कार्रवाई में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.