ETV Bharat / state

बेतिया में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 11:40 AM IST

बेतिया के साठी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

दो पक्षों के बीच विवाद
दो पक्षों के बीच विवाद

पश्चिम चंपारण(बेतिया): जिले के साठी थाना क्षेत्र के रामपरसौना गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है.

इसे भी पढ़े: पटनासिटी: हथियारबंद दबंगों ने घर में किया तोड़फोड़, महिलाओं को पीटा

क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक साठी थाना क्षेत्र के रामपपरसौना गांव में घर बनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले. इसी के साथ पत्थरबाजी भी हुई. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष ने मकान में चल रहे ग्राहक सेवा केंद्र के शीशा तोड़कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है. मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों के बीच-बचाव से मामला शांत हो चुका था.

इसे भी पढ़े: विरोध करने पर शराब माफियाओं ने पीट-पीटकर 8 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट के मामले में आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

पश्चिम चंपारण(बेतिया): जिले के साठी थाना क्षेत्र के रामपरसौना गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है.

इसे भी पढ़े: पटनासिटी: हथियारबंद दबंगों ने घर में किया तोड़फोड़, महिलाओं को पीटा

क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक साठी थाना क्षेत्र के रामपपरसौना गांव में घर बनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले. इसी के साथ पत्थरबाजी भी हुई. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष ने मकान में चल रहे ग्राहक सेवा केंद्र के शीशा तोड़कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है. मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों के बीच-बचाव से मामला शांत हो चुका था.

इसे भी पढ़े: विरोध करने पर शराब माफियाओं ने पीट-पीटकर 8 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट के मामले में आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.