पश्चिमी चंपारण (बेतिया): मुजफ्फरपुर में कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर विस्फोट में 7 लोगों की मौत (Boiler Blast In Muzaffarpur) हुई है. जिसमें नरकटियागंज के दो मजदूरों ने भी अपनी जान गंवाई (Two Laborers of Narkatiaganj Died in Boiler Blast). वहीं, दो मजदूर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इस घटना से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने शासन-प्रशासन से मदद करने और मुआवजा देने की मांग की है. ताकि उनका भरण-पोषण हो सके.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Boiler Blast: फैक्ट्री मालिक समेत 6 पर FIR दर्ज, PM और CM ने दिए हैं जांच के निर्देश
बता दें कि मुजफ्फरपुर में बॉयलर विस्फोट में नरकटियागंज के केसरिया पंचायत के रखही धोबहा टोला के प्रकाश राय (35) और भेड़िहारी टोला के म्यान सहनी (48) की मौत हो गयी. इस घटना में भेड़िहारी के नंदकिशोर राय और नरकटियागंज पोखरा चौक के विशाल कुमार बुरी तरह घायल हैं. दोनो घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है. सभी लोग स्नैकस फैक्ट्री के बगल में स्थित एक चूड़ा फैक्ट्री में काम करते थे.
मृतक प्रकाश राय के पिता पारस राय ने बताया कि बेटे की मौत की खबर रविवार की देर शाम में मिली. वहां काम करने वाले गांव के लोगों ने चीड़ा मिल की दीवार ढहने से मौत की खबर दी. सूचना मिलते ही मृतक प्रकाश राय की पत्नी रीना देवी और म्यान चौधरी की पत्नी शुभावति देवी परिवार के अन्य परिजनों के साथ मुजफ्फरपुर रवाना हो गये.
इस हादसे की खबर मिलने के बाद से गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं, पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. ताकि उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके.
वहीं, स्थानीय नसीम अनवर उर्फ रिंकु ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को मंगाया जा रहा है. दोनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मृतकों में प्रकाश राय घर काेइकलौता कमाने वाला सदस्य थे. उनकी 12 साल की बेटी है. सरकार को शीघ्र ही सभी पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Boiler Blast: हादसे के बाद अपनों की तलाश में भटकते रहे परिजन, ऐसे सुनाया अपना दुखड़ा
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP