बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में भीषण सड़क हादसा (road accident in Bettiah) हुआ है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two killed and two injured in road accident) हो गई है. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों घायलों की स्थिति नाजुक है.
ये भी पढ़ें- दिल दहला देगा सड़क हादसे का यह वीडियो- ट्रक में सीधे जा घुसी तेज रफ्तार बोलेरो
सड़क हादसे में दो की मौत: घटना के संबंंध में बताया जा रहा है कि शादी की खरीददारी कर चारों युवक वापस घर लौट रहे थें. इस दौरान चारों नाश्ता करने के लिए मिश्रौली पुल चौक के पास रुके. तभी लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग पर खड़े चारों युवकों को एक अनियंत्रित ट्रक रौंदते हुए होटल में जा घुसी. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है. बताया जा रहा है कि चारों युवक मझौआ परसौनी के निवासी है.
मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच लेकर गई. फिर प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि सभी एक ही परिवार के रिश्तेदार है. पुलिस ने चारों के घर वालों को घटना की सूचना दे दी है. वहीं पुलिस शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: रोड पर उड़ता हुआ ट्रैक्टर आया और महिला को रौंदकर चला गया, हादसा CCTV में कैद