बेतिया: नौतन प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत स्थित गम्हरिया गांव में आग लगने से 2 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में लाखों की क्षति हुई है. पीड़ित परिवारों ने बताया कि अगलगी की इस घटना में घर में रखे कपड़े, बर्तन और अनाज जल गए. एक बकरी भी जलकर मर गई.
ये भी पढ़ें- पटना में अपार्टमेंट में लगी आग, मां-बेटे की मौत
पीड़ित राजेश्वर यादव और शिवलाल यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जब आग लगी थी तभी घर के सभी लोग सो रहे थे. किसी तरह घर से बाहर भागकर सभी ने अपनी-अपनी जान बचाई. हालांकि आग को बुझाने और घर में रखे सामान को बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटें बहुत तेज थी, इस कारण से सामानों को बचाया नहीं जा सका. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
हरसंभव मदद का आश्वासन
दो घरों में आग लगने की सूचना पर नौतन अंचलाधिकारी ने नुकसान का जायजा लेने के लिए कर्मियों को भेजा. उन्होंने कहा कि आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी.