ETV Bharat / state

बेतिया में मतदान के दौरान संजय जायसवाल से ग्रामीणों की हुई झड़प मामले में दो मामले दर्ज - Bihar News

बेतिया में चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हुई थी. मामले में अब तक दो FIR दर्ज हो चुके हैं. प्रशासन भी सभी उपद्रवियों पर मामला दर्ज करने की बात कह रहा है.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह
author img

By

Published : May 13, 2019, 8:52 PM IST

पटना: लोकसभा के छठे चरण के चुनाव के दौरान बेतिया में बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हुई थी. इसको लेकर दो FIR दर्ज हुए हैं. ग्रामीणों ने संजय जायसवाल पर और संजय जायसवाल ने उपद्रवियों पर प्राथमिकी कराई है. वहीं, प्रशासन सभी उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज करेगी.

इस मामले को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि मोतिहारी जिले के नरकटिया विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 161 और 162 पर हंगामा हुआ था. इस हंगामे के दौरान सांसद को सुरक्षित रखा गया था. इस मामले में अब तक दो FIR दर्ज हो चुकी है. प्रशासन भी सभी उपद्रवियों पर मामला दर्ज करने जा रहा है.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह

प्रशासन पर कोई मामला नहीं बनता
बेतिया के डीएम और एसपी के लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी जिले के डीएम और एसपी के ऊपर पूरे जिले में निर्बाध मतदान कराने की जिम्मेदारी होती है. डॉ संजय जायसवाल के साथ हुई घटना के समय प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे. किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. इसलिए कोई लापरवाही बरतने का मामला नहीं बनता है.

सांसद और ग्रामीणों में हुई थी भिड़ंत
बता दें कि बेतिया में वोटिंग के दौरान नरकटिया बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हुई थी. दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों और संजय जायसवाल के समर्थकों में हाथापाई और पत्थरबाजी हुई थी. वहीं, संजय जायसवाल के गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी. हालांकि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

पटना: लोकसभा के छठे चरण के चुनाव के दौरान बेतिया में बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हुई थी. इसको लेकर दो FIR दर्ज हुए हैं. ग्रामीणों ने संजय जायसवाल पर और संजय जायसवाल ने उपद्रवियों पर प्राथमिकी कराई है. वहीं, प्रशासन सभी उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज करेगी.

इस मामले को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि मोतिहारी जिले के नरकटिया विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 161 और 162 पर हंगामा हुआ था. इस हंगामे के दौरान सांसद को सुरक्षित रखा गया था. इस मामले में अब तक दो FIR दर्ज हो चुकी है. प्रशासन भी सभी उपद्रवियों पर मामला दर्ज करने जा रहा है.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह

प्रशासन पर कोई मामला नहीं बनता
बेतिया के डीएम और एसपी के लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी जिले के डीएम और एसपी के ऊपर पूरे जिले में निर्बाध मतदान कराने की जिम्मेदारी होती है. डॉ संजय जायसवाल के साथ हुई घटना के समय प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे. किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. इसलिए कोई लापरवाही बरतने का मामला नहीं बनता है.

सांसद और ग्रामीणों में हुई थी भिड़ंत
बता दें कि बेतिया में वोटिंग के दौरान नरकटिया बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हुई थी. दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों और संजय जायसवाल के समर्थकों में हाथापाई और पत्थरबाजी हुई थी. वहीं, संजय जायसवाल के गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी. हालांकि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

Intro:बेतिया सांसद संजय जयसवाल की शिकायत नहीं पहुंची है चुनाव आयोग। सांसद डॉ जयसवाल पर स्थानीय लोगों ने का मामला दर्ज । सांसद के साथ कई अन्य लोगों पर भी करा गया मामला दर्ज । बेतिया सांसद की ओर से भी कई लोगों पर हमला करने का मामला दर्ज कराया गया है। प्रशासन है दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कराने की तैयारी में जुट गया है। यह जानकारी अपन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी।


Body:संजय सिंह ने बताया कि मोतिहारी जिले के नरकटिया विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 161 और 162 पर हंगामा हुआ था । हंगामे में सांसद डॉ जयसवाल को तकरीबन 1 घंटे सुरक्षा के लिहाज से कमरे में रखा गया था। हवा के सांसद जयसवाल मोतिहारी के डीएम और एसपी पर जान से मरवाने का आरोप लगा रहे थे । इस सवाल के जवाब में आयोग के अधिकारी ने किसी तरह की आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं होने की पुष्टि की है। संजय कुमार सिंह ने बताया कि हंगामा होने वाले बूथ पर पूर्व मतदान नहीं किया जाएगा । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन 1 घंटे तक यहां मतदान बाधित रहा । लेकिन मतदान देर शाम तक चला। बूथ संख्या 161 और 110 एपिसोड 50 से अधिक मतदान हुआ है।


Conclusion:मोतिहारी के डीएम एसपी के सवाल पर प्रमुख निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी जिले के डीएम व एसपी के ऊपर पूरे जिले में निर्बाध मतदान कराने की जिम्मेदारी होती है। डॉ संजय जयसवाल के साथ हुई घटना के समय प्रशासन के कई प्रतिनिधि हो पहुंच चुके थे। और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है । उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया था। इसलिए डीएमआरसी तक घोषित होगा लापरवाही बरतने का मामला नहीं बनता है।
गौरतलब है कि छठे चरण की वोटिंग के दौरान नरकटिया के बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी संजय जयसवाल और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हुई थी । दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने संजय जयसवाल पर हमला कर दिया था। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई थी हालांकि बीजेपी के उम्मीदवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.