पटना: लोकसभा के छठे चरण के चुनाव के दौरान बेतिया में बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हुई थी. इसको लेकर दो FIR दर्ज हुए हैं. ग्रामीणों ने संजय जायसवाल पर और संजय जायसवाल ने उपद्रवियों पर प्राथमिकी कराई है. वहीं, प्रशासन सभी उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज करेगी.
इस मामले को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि मोतिहारी जिले के नरकटिया विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 161 और 162 पर हंगामा हुआ था. इस हंगामे के दौरान सांसद को सुरक्षित रखा गया था. इस मामले में अब तक दो FIR दर्ज हो चुकी है. प्रशासन भी सभी उपद्रवियों पर मामला दर्ज करने जा रहा है.
प्रशासन पर कोई मामला नहीं बनता
बेतिया के डीएम और एसपी के लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी जिले के डीएम और एसपी के ऊपर पूरे जिले में निर्बाध मतदान कराने की जिम्मेदारी होती है. डॉ संजय जायसवाल के साथ हुई घटना के समय प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे. किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया. इसलिए कोई लापरवाही बरतने का मामला नहीं बनता है.
सांसद और ग्रामीणों में हुई थी भिड़ंत
बता दें कि बेतिया में वोटिंग के दौरान नरकटिया बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हुई थी. दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों और संजय जायसवाल के समर्थकों में हाथापाई और पत्थरबाजी हुई थी. वहीं, संजय जायसवाल के गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी. हालांकि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.