बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले में कृषि विभाग के द्वारा दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला का आयोजन किया गया है. इस दो दिवसीय किसान मेला में किसानों के द्वारा तैयार किए गए सामग्री और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई है. किसान मेला में जिला के सभी क्षेत्र से किसान यहां पहुंचेंगे और कृषि संबंधित जानकारी लेंगे.
खेती के आधुनिक तरीकों की जानकारी: खेती के तरीके जिस तरह से आज के समय में आधुनिक हो गए हैं इसलिए किसान इसका लाभ कैसे उठाएंगे मेले में उसकी जानकारी दी जाएगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान जागरूक हो सकें और वह सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकें. मेले में जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसान पहुंचे हैं और अपनी प्रदर्शनी लगाई है.
मेले में कई अधिकारी रहे मौजूद: कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला में बेतिया जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, उप-विकास आयुक्त अनिल कुमार, सिकटा विधायक वीरेंद्र कुमार गुप्ता समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहें. इस दौरान बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि जिस तरह से कृषि आज आधुनिक ढंग से नई तकनीक से किया जा रहा है, उसे बढ़ावा देने के लिए कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला का आयोजन किया गया है.
आधुनिक यंत्र के लिए सरकार दे रही अनुदान: सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने को लेकर प्रयासरत है. आज कृषि करने के लिए आधुनिक यंत्रों की आवश्यकता है, जिससे समय और मेहनत की बचत होती है, वहीं मुनाफा भी बेहतर होता है. सरकार की तरफ से आधुनिक यंत्रों की खरीददारी के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है ताकि किसान और आगे बढ़कर खेती करें और स्वावलंबी बन सकें.
"किस तरह से हम ज्यादा से ज्यादा खेती कर सकते हैं और अच्छे फसलों की पैदावार हो सकती है. उसकी जानकारी दी जा रही है. उन्हें जानकारी देने के लिए कृषि वैज्ञानिक भी मौजूद हैं. साथ ही उन्हें सरकार के द्वारा जो अनुदान दिए जा रहे हैं, उसका लाभ कैसे उठा सकते हैं इसके बारे में भी बताएंगे."- दिनेश कुमार राय, डीएम
पढ़ें: किसानों के लिए मार्केट में आई सुपर सीडर मशीन, फायदे जान सभी हैरान !