बेतिया: बिहार के बेतिया (Bettiah Crime News) के नौतन थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों की गिरफ्तारी धुमनगर गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से हुई है. उनके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए (Two Criminals Arrested With Arms In Bettiah) गए. गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: सहरसा: हथियारबंद एक बाइक पर सवार तीन युवक गिरफ्तार, कारतूस और बाइक पुलिस ने किया जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: गिरफ्तार दोनों बदमाश की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के धुमनगर भुआली टोला निवासी नीरज कुमार और गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तीन युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए धुमनगर भुआली टोला स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्रित हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए घटनास्थल पर भेजा.
एक फरार, दो गिरफ्तार हुए: पुलिस मंदिर परिसर की घेराबंदी कर रही थी. तभी एक युवक पुलिस को देख फरार हो गया. जबकि दो युवक को पुलिस ने हथियार और दो जिन्दा कारतूस के साथ दबोच लिया. नौतन थानाध्यक्ष खालीद अख्तर ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों से पुछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही पुलिस को चकमा देकर फरार हुए बदमाश को पकड़ने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.