ETV Bharat / state

Bettiah Crime News: चार किलो गांजा के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - चार किलो गांजा बरामद

बेतिया में पुलिस ने चार किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों नेपाल के रास्ते गांजा लेकर आ रहे थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांजा जब्त कर लिया और दोनों तस्कर को जेल भेज दिया. घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र की है.

बेतिया में गांजा तस्कर गिरफ्तार
बेतिया में गांजा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 11:01 PM IST

बेतिया: बिहार पुलिस मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इसपर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में पश्चिम चंपारण जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार (Two businessmen arrested) किया है. दोनों गांजा तस्कर के पास से पुलिस ने करीब चार किलो गांजा बरामद किया है. घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- सुपौल में तस्करी: नेपाली तस्कर 600 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत एक करोड़

दो गांजा तस्कर गिरफ्तार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मानपुर थाना की पुलिस ने पंडरिया जंगल में गश्त के दौरान झोला में गांजा लेकर आ रहे दो धंधेबाज को खेदड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से करीब चार किलो गांजा बरामद हुआ. दोनों धंधेबाज गांजा लेकर नेपाल के रास्ते बॉर्डर पार कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

पुलिस ने बरामद किया चार किलो गांजा: मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार की देर शाम को पुलिस टीम पंडरिया जंगल के पास गश्त पर थी. तभी दो संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की तरफ से आते दिखाई दिया. दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर जब उनकी जांच की गई तो झोला में वाटरप्रूफ पैकेट में मादक पदार्थ मिला. मादक पदार्थ गांजा था. जिसका वजन चार किलो हुआ. गांजा के साथ धराए धंधेबाजों में से एक बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना अंतर्गत त्रिभौनी गांव निवासी कुंज बिहारी चौधरी और दूसरा ढोड़ाई चौधरी के रूप में चिन्हित किया गया.

"गांजा बरामदगी मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इंडो नेपाल बॉर्डर पर पूर्व से गश्त को और तेज कर दिया गया है. हर हाल में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई तय है."- अजय कुमार, मानपुर थानाध्यक्ष

बेतिया: बिहार पुलिस मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इसपर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में पश्चिम चंपारण जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार (Two businessmen arrested) किया है. दोनों गांजा तस्कर के पास से पुलिस ने करीब चार किलो गांजा बरामद किया है. घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- सुपौल में तस्करी: नेपाली तस्कर 600 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, कीमत एक करोड़

दो गांजा तस्कर गिरफ्तार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मानपुर थाना की पुलिस ने पंडरिया जंगल में गश्त के दौरान झोला में गांजा लेकर आ रहे दो धंधेबाज को खेदड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से करीब चार किलो गांजा बरामद हुआ. दोनों धंधेबाज गांजा लेकर नेपाल के रास्ते बॉर्डर पार कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

पुलिस ने बरामद किया चार किलो गांजा: मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार की देर शाम को पुलिस टीम पंडरिया जंगल के पास गश्त पर थी. तभी दो संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की तरफ से आते दिखाई दिया. दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर जब उनकी जांच की गई तो झोला में वाटरप्रूफ पैकेट में मादक पदार्थ मिला. मादक पदार्थ गांजा था. जिसका वजन चार किलो हुआ. गांजा के साथ धराए धंधेबाजों में से एक बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना अंतर्गत त्रिभौनी गांव निवासी कुंज बिहारी चौधरी और दूसरा ढोड़ाई चौधरी के रूप में चिन्हित किया गया.

"गांजा बरामदगी मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इंडो नेपाल बॉर्डर पर पूर्व से गश्त को और तेज कर दिया गया है. हर हाल में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई तय है."- अजय कुमार, मानपुर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.