ETV Bharat / state

Bagaha News: तीन सदस्यीय टीम ने की मिड डे मील प्रकरण की जांच, स्कूल में लगा 2 दिवसीय मेडिकल कैंप - बगहा न्यूज

बिहार के बगहा के राजकीय मध्य विद्यालय बरवल में गुरुवार को मिड डे मील खाने से बीमार हुए बच्चों का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एहतियातन तौर पर पंचायत की मुखिया शकीना खातून के पहल पर इस विद्यालय में दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है. इसी बीच पटना से शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक शशि रंजन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मिड डे मील मामले का जांच करने पहुंची है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार
बगहा में मिड डे मील खाने से बच्चे बीमार
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 1:44 PM IST

बगहा में मिड डे मील खाने से बीमार बच्चों का इलाज

बगहा: बिहार के बगहा में नरवल बरवल पंचायत में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बरवल में दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कf अस्पताल से वापस घर लौटने के बाद देर रात में कुछ बच्चों की तबीयत फिर से खराब हो गई थी और बच्चों ने उल्टियां शुरू कर दी थी. जिसके बाद अभिभावकों ने इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया को दी. लिहाजा मुखिया शकीना खातून की पहल पर दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है और सभी बच्चों का प्रोपर जांच किया जा रहा है.

पढ़ें-Bihar News: मिड डे मील का खाना खाने से 150 बच्चे बीमार, स्कूल में परिजनों का हंगामा

विद्यालय आई तीन सदस्यीय जांच टीम: इसी बीच शिक्षा विभाग बिहार सरकार के सहायक निदेशक शशि रंजन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम विद्यालय का जांच करने पहुंची है. टीम असिस्टेंट डायरेक्टर के अलावा कार्यालय सहायक संतोष कुमार, डीपीओ कुणाल गौरव और बगहा दो प्रखंड के बी ओ विजय कुमार शामिल हैं. शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि स्कूल में उन्होंने मिड डे मील खाने से प्रभावित बच्चों से पूछताछ की और एनजीओ द्वारा संचालित मिड डे मील भोजन का निरीक्षण किया। साथ हीं उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर खाना भी खाया।

"स्कूल में उन्होंने मिड डे मील खाने से प्रभावित बच्चों से पूछताछ की और एनजीओ द्वारा संचालित मिड डे मील भोजन का निरीक्षण किया है. साथ हीं बच्चों के साथ बैठकर खाना भी खाया. अस्पताल के उपाधीक्षक से भी गुरुवार को हुए घटना की जानकारी ली है."-शशि रंजन, सहायक निदेशक, शिक्षा विभाग

विद्यालय परिसर में मेडिकल कैंप: सहायक निदेशक ने बताया की उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक से भी गुरुवार को हुए घटना की जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने एनजीओ द्वारा खाना बनाए जा रहे स्थल का निरीक्षण भी किया. वे जल्द हीं अपनी जांच रिपोर्ट सौंप देंगे. उन्होंने बताया की बच्चों ने भोजन के तीखा होने की शिकायत की थी. वहीं मेडिकल कैंप का नेतृत्व कर रहे चिकित्सक डॉक्टर डीपी गुप्ता ने बताया की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश पर विद्यालय परिसर में कैंप लगाया गया है. अधिकांश बच्चे ठीक हैं और आज भी उन्होंने मिड डे मील का भोजन किया है. दो तीन बच्चों को पेट दर्द की शिकायत अब भी है, जिनका इलाज किया जा रहा है.

"प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश पर विद्यालय परिसर में कैंप लगाया गया है. अधिकांश बच्चे ठीक हैं और आज भी उन्होंने मिड डे मील का भोजन किया है. दो तीन बच्चों को पेट दर्द की शिकायत अब भी है, जिनका इलाज किया जा रहा है."-डॉ. डीपी गुप्ता, मेडिकल कैंप के डॉक्टर

बगहा में मिड डे मील खाने से बीमार बच्चों का इलाज

बगहा: बिहार के बगहा में नरवल बरवल पंचायत में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बरवल में दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कf अस्पताल से वापस घर लौटने के बाद देर रात में कुछ बच्चों की तबीयत फिर से खराब हो गई थी और बच्चों ने उल्टियां शुरू कर दी थी. जिसके बाद अभिभावकों ने इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया को दी. लिहाजा मुखिया शकीना खातून की पहल पर दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है और सभी बच्चों का प्रोपर जांच किया जा रहा है.

पढ़ें-Bihar News: मिड डे मील का खाना खाने से 150 बच्चे बीमार, स्कूल में परिजनों का हंगामा

विद्यालय आई तीन सदस्यीय जांच टीम: इसी बीच शिक्षा विभाग बिहार सरकार के सहायक निदेशक शशि रंजन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम विद्यालय का जांच करने पहुंची है. टीम असिस्टेंट डायरेक्टर के अलावा कार्यालय सहायक संतोष कुमार, डीपीओ कुणाल गौरव और बगहा दो प्रखंड के बी ओ विजय कुमार शामिल हैं. शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि स्कूल में उन्होंने मिड डे मील खाने से प्रभावित बच्चों से पूछताछ की और एनजीओ द्वारा संचालित मिड डे मील भोजन का निरीक्षण किया। साथ हीं उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर खाना भी खाया।

"स्कूल में उन्होंने मिड डे मील खाने से प्रभावित बच्चों से पूछताछ की और एनजीओ द्वारा संचालित मिड डे मील भोजन का निरीक्षण किया है. साथ हीं बच्चों के साथ बैठकर खाना भी खाया. अस्पताल के उपाधीक्षक से भी गुरुवार को हुए घटना की जानकारी ली है."-शशि रंजन, सहायक निदेशक, शिक्षा विभाग

विद्यालय परिसर में मेडिकल कैंप: सहायक निदेशक ने बताया की उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक से भी गुरुवार को हुए घटना की जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने एनजीओ द्वारा खाना बनाए जा रहे स्थल का निरीक्षण भी किया. वे जल्द हीं अपनी जांच रिपोर्ट सौंप देंगे. उन्होंने बताया की बच्चों ने भोजन के तीखा होने की शिकायत की थी. वहीं मेडिकल कैंप का नेतृत्व कर रहे चिकित्सक डॉक्टर डीपी गुप्ता ने बताया की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश पर विद्यालय परिसर में कैंप लगाया गया है. अधिकांश बच्चे ठीक हैं और आज भी उन्होंने मिड डे मील का भोजन किया है. दो तीन बच्चों को पेट दर्द की शिकायत अब भी है, जिनका इलाज किया जा रहा है.

"प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश पर विद्यालय परिसर में कैंप लगाया गया है. अधिकांश बच्चे ठीक हैं और आज भी उन्होंने मिड डे मील का भोजन किया है. दो तीन बच्चों को पेट दर्द की शिकायत अब भी है, जिनका इलाज किया जा रहा है."-डॉ. डीपी गुप्ता, मेडिकल कैंप के डॉक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.