पश्चिम चंपारण (वाल्मीकिनगर): वाल्मीकिनगर के व्यवसाइयों ने अपनी दुकानों को बंद कर सैकड़ों की संख्या में गंडक बराज पहुंचकर प्रदर्शन किया. और गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के कंपनी कमांडर को अपना ज्ञापन सौंपा. इन लोगों ने गंडक बराज के रास्ते आवागमन को चालू करने के उद्देश्य से एसएसबी 21वीं वाहिनी गण्डक बराज के सहायक कमांडेंट को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
'व्यवसायियों ने ज्ञापन सौंपा है. जिसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी जाएगी. और अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा. नेपाल प्रशासन द्वारा भी अब तक इस संदर्भ में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.'- देवेंद्र उपाध्याय, एसएसबी 21वीं वाहिनी ए कंपनी के सहायक कमांडेंट
यह भी पढ़ें- बिहार: 10 महीने बाद फिर खुलने जा रहा है इंडो-नेपाल बॉर्डर
मार्च 2020 से बंद है आवागमन
कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए मार्च 2020 में सीमा को बंद कर दिया गया था. सीमा बंद होने के कारण इसका सीधा असर व्यवसाय सहित आम जनजीवन पर पड़ा है. ज्ञापन में लिखा गया है कि सीमा नहीं खुलने के कारण व्यवसाय सहित आम मजदूरों को भारी परेशानी हो रही है. मजदूर आज भुखमरी के कगार पर हैं.