ETV Bharat / state

सूबे के कई हिस्सों में निकाली गई तिरंगा यात्रा, 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा शहर

तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच बाल मजदूरी और मानव व्यापार जैसी सामाजिक बुराईयों पर रोक लगाना तथा तिरंगा के प्रति श्रद्धा भाव जागरूक करना है.

तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 3:37 AM IST

बेतिया/मोतिहारी/खगड़िया: 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य के कई जिलों में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर बेतिया, मोतिहारी और खगड़िया में ये यात्रा शहर के कई चौक-चौराहों से होती हुई गुजरी. साथ ही 20 से 30 मीटर तक लंबे तिरंगे को लोगों ने सम्मानपूर्वक हाथ में पकड़कर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाये.

बेतिया में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने 21 मीटर लंबे तिरंगे के साथ पूरे शहर में मार्च किया. उनके वंदे मातरम के नारे से पूरा शहर गूंज उठा. ये यात्रा एमजेके कॉलेज से शुरू हुई होकर सोआबाबू चौक, राज देवड़ी चौक, राजगुरु चौक, चर्च रोड, तीन लालटेन चौक, जनता सिनेमा चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. यहां पहुंचकर तिरंगा यात्रा संपन्न हुई. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे से शहर गूंजता रहा. तिरंगा मार्च निकालने वाले युवाओं ने बताया कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद एकता और अखंडता के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा

रक्सौल में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा
वहीं मोतिहारी के रक्सौल में भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, रक्सौल द्वारा मानव व्यापार, बाल मजदूरी एवं बाल विवाह के रोकथाम हेतु 30 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा अनुमंडल परिसर से रक्सौल रेलवे स्टेशन तक निकाली गई. रैली की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने राष्ट्रगान के साथ की. तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच बाल मजदूरी और मानव व्यापार जैसी सामाजिक बुराईयों पर रोक लगाना तथा तिरंगा के प्रति श्रद्धा भाव जागरूक करना है.

कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस तिरंगा यात्रा के अवसर पर रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा, रक्सौल नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार, समाजसेवी पूर्णिमा भारती, जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार, रक्सौल स्टेशन मास्टर अनिल सिंह, आरपीएफ जवान और एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों और प्रयास संस्था के सदस्यों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.

एबीवीपी ने भी निकाली यात्रा
खगड़िया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से बुधवार को अखंड भारत निर्माण दिवस के अवसर पर कोसी कॉलेज महाविद्यालय से 73 मीटर के तिरंगा से यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा का नेतृत्व नगर मंत्री राजू पासवान और नगर सह मंत्री नीतीश पासवान ने किया. यह तिरंगा यात्रा कोसी कॉलेज में भारत माता को माल्यार्पण व भारत माता की जयघोष के साथ नगर राजेंद्र चौक होता हुआ फिर से कोसी कॉलेज आकर समाप्त हो गया.

बेतिया/मोतिहारी/खगड़िया: 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य के कई जिलों में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर बेतिया, मोतिहारी और खगड़िया में ये यात्रा शहर के कई चौक-चौराहों से होती हुई गुजरी. साथ ही 20 से 30 मीटर तक लंबे तिरंगे को लोगों ने सम्मानपूर्वक हाथ में पकड़कर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाये.

बेतिया में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने 21 मीटर लंबे तिरंगे के साथ पूरे शहर में मार्च किया. उनके वंदे मातरम के नारे से पूरा शहर गूंज उठा. ये यात्रा एमजेके कॉलेज से शुरू हुई होकर सोआबाबू चौक, राज देवड़ी चौक, राजगुरु चौक, चर्च रोड, तीन लालटेन चौक, जनता सिनेमा चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. यहां पहुंचकर तिरंगा यात्रा संपन्न हुई. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे से शहर गूंजता रहा. तिरंगा मार्च निकालने वाले युवाओं ने बताया कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद एकता और अखंडता के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा

रक्सौल में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा
वहीं मोतिहारी के रक्सौल में भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, रक्सौल द्वारा मानव व्यापार, बाल मजदूरी एवं बाल विवाह के रोकथाम हेतु 30 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा अनुमंडल परिसर से रक्सौल रेलवे स्टेशन तक निकाली गई. रैली की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने राष्ट्रगान के साथ की. तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच बाल मजदूरी और मानव व्यापार जैसी सामाजिक बुराईयों पर रोक लगाना तथा तिरंगा के प्रति श्रद्धा भाव जागरूक करना है.

कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस तिरंगा यात्रा के अवसर पर रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा, रक्सौल नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार, समाजसेवी पूर्णिमा भारती, जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार, रक्सौल स्टेशन मास्टर अनिल सिंह, आरपीएफ जवान और एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों और प्रयास संस्था के सदस्यों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.

एबीवीपी ने भी निकाली यात्रा
खगड़िया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से बुधवार को अखंड भारत निर्माण दिवस के अवसर पर कोसी कॉलेज महाविद्यालय से 73 मीटर के तिरंगा से यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा का नेतृत्व नगर मंत्री राजू पासवान और नगर सह मंत्री नीतीश पासवान ने किया. यह तिरंगा यात्रा कोसी कॉलेज में भारत माता को माल्यार्पण व भारत माता की जयघोष के साथ नगर राजेंद्र चौक होता हुआ फिर से कोसी कॉलेज आकर समाप्त हो गया.

Intro:बेतिया: बेतिया में निकला तिरंगा यात्रा मार्च। 21 मीटर लंबा तिरंगा लेकर शिवसैनिको ने पूरे शहर में किया मार्च। वंदे मातरम् से गूंज उठा शहर।


Body:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शिवसेना नगर इकाई की ओर से शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई, 21 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा एमजेके कॉलेज से शुरू हुई , शिवसैनिक एमजेके कॉलेज से तिरंगा ले शहर के सोआबाबू चौक, राज देवड़ी चौक, राजगुरु चौक, चर्च रोड, तीन लालटेन चौक, जनता सिनेमा चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचे। जहां पहुंचकर तिरंगा यात्रा संपन्न हुई,इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे से शहर गूंजता रहा।


Conclusion:तिरंगा मार्च निकालने वाले युवाओं ने बताया कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद एकता और अखंडता के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है, कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद देश को संपूर्ण आजादी मिली है, जिस के उपलक्ष में हम लोग जश्न मना रहे हैं ।

बाइट- कार्यकर्ता, शिवसेना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.