बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले में वनीय पशु का आतंक देखने को मिला है. जहां एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई. परिजनों की मानें तो बाघ के हमले के कारण महिला की मृत्यु हुई है. मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुकुरा गांव का है. मृत महिला की पहचान आलमगीर मियां की पत्नी तेतरा खातून के रूप में हुई.
परिजनों ने बताया कि महिला सरेह में घास काटने गई थी. देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई. इस दौरान गांव के पास चंवर से क्षत-विक्षत शव मिला. स्वजनों ने कहा कि बाघ ने महिला की गर्दन पर वार किया. घटनास्थल पर बाघ के पैरों के निशान मिले.
जंगल रेंजर ने दी जानकारी
मंगुराहा रेंजर सुनील पाठक ने बताया कि किसी हिंसक जानवर के हमले महिला की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि वन विभाग की टीम पहुंच कर बाघ के पैरों के निशाना के अनुसार छानबीन कर रही है. बता दें कि बीते दिनों वाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना(वीटीआर) के जंगलों से निकलकर जंगली पशु लगातार रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं.