ETV Bharat / state

बेतिया: प्रशिक्षु सिपाही रहते हुए दी बीपीएससी की परीक्षा, बने सब इंस्पेक्टर - Bettiah Police Line

बेतिया पुलिस लाइन में तीन प्रशिक्षु सिपाही ने मेहनत के बलबूते नया मुकाम हासिल किया है. दो सिपाही सब इंस्पेक्टर ट्रेनिंग बने और एक सब इंस्पेक्टर बने हैं.

बेतिया पुलिस
बेतिया पुलिस
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 9:06 PM IST

प. चंपारणः बेतिया पुलिस लाइन (Bettiah Police Line) के तीन प्रशिक्षु सिपाही बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSC) की ओर से प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) और पुलिस अवर निरीक्षक (Sub Inspector) के पद पर चयनित हुए हैं. इसमें से दो का चयन प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) तथा एक का चयन पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर हुआ है. प्रशिक्षु सिपाहियों के इस पद पर चयन के बाद पुलिस लाइन के सिपाहियों में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें- बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

बेतिया एसपी ने बताया कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से निकले विज्ञापन के आलोक में पुलिस लाइन के तीन प्रशिक्षु सिपाहियों का चयन हुआ है. प्रशिक्षु सिपाही संख्या-740 अविनाश राज रंजन व सिपाही संख्या-1064 राहुल कुमार उपाध्याय का चयन प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) के पद पर हुआ है. अविनाश राज रंजन बक्सर और राहुल कुमार उपाध्याय मुंगेर के रहने वाले हैं. जबकि प्रशिक्षण सिपाही संख्या-588 सौरभ कुमार का चयन पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर हुआ है. सौरभ नवादा के रहने वाले हैं.

तीन सिपाही का हुआ चयन
तीन सिपाही का हुआ चयन

बेतिया एसपी ने दी बधाई
प्रशिक्षु सिपाहियों की इस पद पर चयन के बाद पुलिस लाइन के सिपाहियों में खुशी का माहौल है. एक दूसरे को मिठाई खिला बधाई दे रहे हैं. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पुलिस लाइन में चयनित प्रशिक्षु सिपाहियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें- तोंद वाले पुलिसकर्मी बनेंगे स्मार्ट, मोटापा घटाने पर मिलेगा इनाम

प. चंपारणः बेतिया पुलिस लाइन (Bettiah Police Line) के तीन प्रशिक्षु सिपाही बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSC) की ओर से प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) और पुलिस अवर निरीक्षक (Sub Inspector) के पद पर चयनित हुए हैं. इसमें से दो का चयन प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) तथा एक का चयन पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर हुआ है. प्रशिक्षु सिपाहियों के इस पद पर चयन के बाद पुलिस लाइन के सिपाहियों में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें- बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

बेतिया एसपी ने बताया कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से निकले विज्ञापन के आलोक में पुलिस लाइन के तीन प्रशिक्षु सिपाहियों का चयन हुआ है. प्रशिक्षु सिपाही संख्या-740 अविनाश राज रंजन व सिपाही संख्या-1064 राहुल कुमार उपाध्याय का चयन प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) के पद पर हुआ है. अविनाश राज रंजन बक्सर और राहुल कुमार उपाध्याय मुंगेर के रहने वाले हैं. जबकि प्रशिक्षण सिपाही संख्या-588 सौरभ कुमार का चयन पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर हुआ है. सौरभ नवादा के रहने वाले हैं.

तीन सिपाही का हुआ चयन
तीन सिपाही का हुआ चयन

बेतिया एसपी ने दी बधाई
प्रशिक्षु सिपाहियों की इस पद पर चयन के बाद पुलिस लाइन के सिपाहियों में खुशी का माहौल है. एक दूसरे को मिठाई खिला बधाई दे रहे हैं. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पुलिस लाइन में चयनित प्रशिक्षु सिपाहियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें- तोंद वाले पुलिसकर्मी बनेंगे स्मार्ट, मोटापा घटाने पर मिलेगा इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.