बेतिया: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए चोरों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके साथियों का पता लगाया जा सके.
बेतिया में लगातार मोटरसाइकिल की चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. जिसे रोकने के लिए बेतिया एसपी जयंतकांत ने जिले के सभी थाने को वाहन चेकिंग का सख्त निर्देश दिया है. इस बीच बेतिया नगर थाना क्षेत्र के मुहर्रम चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल मिली है.
चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक मिली
नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि बेतिया के मोहर्रम चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. जो पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से चोरी की गई बाइक है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों चोर बेतिया के रहने वाले हैं.
पुलिस जांच में जूटी
बता दें बीते कुछ दिन पहले ही 11 अप्रैल को बेतिया व्यवहार न्यायालय के सामने स्थित सिटी मॉल के पास से एक अपाची बाइक की चोरी हो गई. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लेकिन जिस चोर ने बाइक चोरी की वह पीड़ित के पास खुद फोन कर बाइक की जानकारी देता है. जिसकी पूरी जानकारी पुलिस को देने के बावजूद भी पुलिस उस चोर को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं.