बेतिया : बिहार के बेतिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में पिता-पुत्र और पड़ोसी की जान चली गयी है. सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे. बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. योगापट्टी बेतिया मुख्य मार्ग पर ये हादसा हुआ. हादसे के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का महौल बना रहा.
ये भी पढ़ें - Bihar News : बिहार के बेतिया में बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा.. तीन की मौत, कई घायल
बेतिया सड़क हादसे में तीन की मौत : बताया जाता है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर योगापट्टी जा रहे थे. तभी गरवलिया टोला के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 7 वर्षीय बच्चा भी है. मृतकों की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र चमैनियां वार्ड नंबर 6 के रहने वाले रामबाबू (32 वर्ष) उनके बेटे (13 वर्ष) और पड़ोसी अशोक शाह के 7 वर्षीय पुत्र बालबीर कुमार शामिल हैं.
पुलिस मृतकों को लेकर GMCH गयी : वहीं, पुलिस गश्ती की टीम वहां से गुजर रही थी. तभी नजर पड़ने पर पुलिस सभी को गाड़ी में लेकर जीएमसीएच लेकर पहुंची. वहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सभी के परिजन बेतिया जीएमसीएच पहुंचे हुए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दो घरों के चिराग बुझ जाने से मातम पसरा हुआ है.
''हमलोग गश्ती करके लौट रहे थे. देखे कि सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे बाइ है. तीनों लोग (मृतक) ट्रक में घुसे हुए थे. सभी को हमलोग अस्पताल लेकर आए.''- गश्ती टीम में शामिल पुलिसकर्मी