ETV Bharat / state

बेतिया: गांधी आश्रम भितिहरवा का उच्च न्यायालय के तीन न्यायधीशों ने किया दौरा - To know the memorabilia associated with Mahatma Gandhi

पटना हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीशों ने परिवार समेत जिले के भीतिहरवा गांव में महात्मा गांधी के आश्रम का बीते रविवार को अवलोकन किया.

बेतिया
बेतिया पहुंचे चीफ जस्टीस
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 1:38 PM IST

बेतिया: महात्मा गांधी की ऐतिहासिक कर्मभूमि भितिहरवा गांधी आश्रम का बीते रविवार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीशों ने अवलोकन किया. पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश अमित कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सिन्हा व प्रभात कुमार सिंह ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

न्यायाधिशो ने महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी से जुड़े पाठशाला को देखा. गांधी संग्रहालय में रखे गए गांधी से जुड़े फोटोग्राफ, छायाचित्र, महात्मा गांधी के नाम से लिखे गए जमीन के दस्तावेज का भी उनलोगों ने अवलोकन किया. वहीं, उनके साथ उनके परिवार व उनके सम्बन्धियों ने आश्रम को देख काफी प्रसन्नता जताई.

'बापू के काम-काज को देखकर प्रेरणा मिली'
आश्रम के दर्शन के उपरांत न्यायधीश अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि मैं बिहार के इस सुदूर इलाके में बापू द्वारा स्थापित इस आश्रम को देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं. मुझे लगता है कि इसे अच्छी से बनाये रखे जाना चाहिए. ऐतिहासिक महत्व के इस आश्रम के उत्थान और सुधार के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं, न्यायधीश अंजनी कुमार सिंह ने आश्रम के अवलोकन के उपरांत कहा कि पहली बार इस भितिहरवा आश्रम और महात्मा गांधी द्वारा निमित स्कूल व उनसे जुड़े चीजों को देखने का मौका मिला. यह एक स्मरणीय पल है.

वहीं, इसी मौके पर न्यायधीश प्रभात कुमार सिंह ने आश्रम दर्शन के उपरांत बताया कि भीतिहरवा आश्रम आकर गांधी के जीवन के कई पहलू को नजदीक से देखने का मौका मिला. यह मेरे जीवन का बहुत ही सुखद पल रहा. इस अवसर पर नरकटियागंज के भूमि उपसमाहर्ता अजय कुमार सिंह, गौनाहा थाना प्रभारी राजीव नन्दन सिन्हा, आश्रम के तकनीकी सहायक राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

बेतिया: महात्मा गांधी की ऐतिहासिक कर्मभूमि भितिहरवा गांधी आश्रम का बीते रविवार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीशों ने अवलोकन किया. पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश अमित कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सिन्हा व प्रभात कुमार सिंह ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

न्यायाधिशो ने महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी से जुड़े पाठशाला को देखा. गांधी संग्रहालय में रखे गए गांधी से जुड़े फोटोग्राफ, छायाचित्र, महात्मा गांधी के नाम से लिखे गए जमीन के दस्तावेज का भी उनलोगों ने अवलोकन किया. वहीं, उनके साथ उनके परिवार व उनके सम्बन्धियों ने आश्रम को देख काफी प्रसन्नता जताई.

'बापू के काम-काज को देखकर प्रेरणा मिली'
आश्रम के दर्शन के उपरांत न्यायधीश अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि मैं बिहार के इस सुदूर इलाके में बापू द्वारा स्थापित इस आश्रम को देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं. मुझे लगता है कि इसे अच्छी से बनाये रखे जाना चाहिए. ऐतिहासिक महत्व के इस आश्रम के उत्थान और सुधार के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं, न्यायधीश अंजनी कुमार सिंह ने आश्रम के अवलोकन के उपरांत कहा कि पहली बार इस भितिहरवा आश्रम और महात्मा गांधी द्वारा निमित स्कूल व उनसे जुड़े चीजों को देखने का मौका मिला. यह एक स्मरणीय पल है.

वहीं, इसी मौके पर न्यायधीश प्रभात कुमार सिंह ने आश्रम दर्शन के उपरांत बताया कि भीतिहरवा आश्रम आकर गांधी के जीवन के कई पहलू को नजदीक से देखने का मौका मिला. यह मेरे जीवन का बहुत ही सुखद पल रहा. इस अवसर पर नरकटियागंज के भूमि उपसमाहर्ता अजय कुमार सिंह, गौनाहा थाना प्रभारी राजीव नन्दन सिन्हा, आश्रम के तकनीकी सहायक राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.