बेतिया: बिहार के बेतिया में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (Three People died in Bettiah) हुई है. जिले के लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग से जीजा और साला बाइक से बच्चे को इलाज करवाने के लिए लेकर जा रहे थे. तभी एक स्कॉर्पियो के टायर फट जाने के बाद अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.
ये भी पढ़ें - पूर्णियाः नये साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
स्कॉर्पियो के टायर फटने से बाइक सवार की मौत: बता दें, यह हादसा जिले के लौरिया- बेतिया मुख्य मार्ग एनएच 727 (Accident on NH 727) पर मठिया चौराहा के पास का है. अपने बच्चे की तबीयत खराब होने पर घर से एक साथ जीजा और साले अपने गांव पारस मठीया से इलाज के लिए मोतिहारी जा रहे थे. उसी समय बेतिया से लौरिया की तरफ तेज गति से आ रहे स्कॉर्पियो का टायर फट गया. उसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गयी. इस हादसे में बाइक सवार सभी तीनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - बेतिया: बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत
मृतकों की हुई शिनाख्त : मृतक युवकों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया पंचायत के मठिया गांव निवासी शिव मुखिया का पुत्र दशरथ मुखिया (6 वर्ष), शिव मुखिया पिता (स्व.मोहन मुखिया का ) और शिव मुखिया का साला मझौलिया थाना क्षेत्र के बेखबरा गांव निवासी लोटन मुखिया पिता (कैलाश मुखिया) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर लौरिया थाना पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.