बेतिया: राज्यव्यापी स्तर पर कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से नरकटियागंज प्रखंड में आम जनता की परेशानी बढ़ गई है. बता दें नरकटियागंज में अपनी मांगों को लेकर 32 कार्यपालक सहायक तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गये हैं.
लोगों की बढ़ी परेशानी
आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से जाति, आवासीय, आय, दाखिल खारिज, पेंशन के आवेदन भी कार्यपालक सहायक ही लेते थे. लेकिन हड़ताल पर चले जाने से आरटीपीएस काउंटर बंद होने से जनता की परेशानी अचानक बढ़ गई है.
तीन दिवसीय हड़ताल
सैकड़ों लोग आवेदन लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते देखे जा सकते हैं. बता दें सरकारीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यव्यापी स्तर सभी कार्यपालक सहायक तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं.