बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Bettiah) हैं. ताजा घटना में स्वर्ण व्यवसायी से मोबाइल पर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने जान से मारने की धमकी दी है. मोबाइल पर मिली दूसरी बार धमकी के बाद, स्वर्ण व्यवसायी समेत उसका पूरा परिवार दहशत में है. मामले में स्वर्ण व्यवसायी ने थानाध्यक्ष से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. स्वर्ण व्यवसायी दिलीप कुमार ने बताया कि सोमवार को उसके मोबाइल पर दूसरी बार एक अज्ञात फोन काॅल आया. फोन करने वालों ने अपने आपको शंकर ग्रुप का सदस्य बताते हुए कहा कि रंगदारी नहीं दिए हो अब गोली खाने के लिए तैयार रहो.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में मंटू यादव से रंगदारी मामला: फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल, पुलिस ने तेज की छापेमारी
'तुम्हे 20 लाख रुपए पहुंचाने के लिए दो दिन का समय दिया गया था. अब समय सीमा समाप्त हो गई है. अब तुम गोली खाने के लिए तैयार हो जाओ. अपराधी ने फोन पर धमकी दी है कि उसे 20 गोली मारी जाएगी. धमकी के बाद से घर के सभी लोग सहमे हैं.' - दिलीप कुमार, पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी.
व्यवसायी ने डर की वजह से अपनी दुकान भी बंद कर दिया है. गौरतलब है कि बीते 22 मार्च को स्वर्ण व्यवसायी के मोबाइल पर फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर अब उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. 7 दिन के अंदर दूसरी बार धमकी मिलने से परिवार के लोग डरे सहमे हैं. वहीं मामले को लेकर शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. फोन पर जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई है, उसके नंबर की जांच-पड़ताल चल रही है.
स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख रंगदारी की मांग: मामले में स्वर्ण व्यवसायी सुमन विहार निवासी दिलीप सोनी ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. एफआईआर में उसने बताया कि वह सोना-चांदी रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. 22 मार्च की दोपहर लगभग दो बजे एक अज्ञात नंबर 8059171401 से उसके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वालों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. रंगदारी की रकम दो दिन के अंदर देने को कहा गया था. रंगदारी नही देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है.
पीड़ित व्यवसायी ने डर से दुकान किया बंद: गौरतलब है कि नरकटियागंज नगर के सोनारपट्टी मुहल्ले में स्वर्ण व्यवसायी दिलीप सोनी सोना-चांदी की रिपेयरिंग दुकान चलाते है. बीते मंगलवार 22 मार्च को दोपहर करीब दो बजे अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह छोटे शंकर ग्रुप से बोल रहा है. दो दिन के अंदर 20 लाख रुपये का इंताजम कर ले. साथ ही रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इस कॉल के बाद से व्यवसायी और उसका परिवार अनहोनी के डर से सहमा हुआ है.
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP