बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया में योगापट्टी थाना क्षेत्र (Yogapatti police station in Bettiah) के फतेहपुर चौक स्थित एक आभूषण दुकान में भीषण चोरी (Theft in jewelery shop in Bettiah) की घटना घटी है. चोर दुकान से करीब 15 लाख के गहने और नकदी ले उड़े. पुलिस चोरी की इस वारदात की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: बेतिया: रेल DSP ने कुक हत्याकांड के कारणों का किया खुलासा, स्टेशन अधीक्षक के बयान में विरोधाभास
बताया जाता है कि चोर गंडक ऑफिस के रास्ते दुकान के पीछे से दीवार काटकर भीतर घुसे. दुकान में रखी लोहे की तिजोरी को को काट दिया और लगभग 15 लाख के सोने-चांदी के गहने व नकदी की चोरी कर फरार हो गये.
दुकानदार दीपक कुमार स्वर्णकार ने बताया कि रविवार की सुबह जब दुकान का शटर खोला तो देखा कि पीछे की दीवार टुटी हुई है. दुकान में रखी लोहे की तीजोरी भी टूटी हुई है. उसमें रखे सारे जेवर व रुपये गायब थे.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही योगापट्टी थाना से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि चोरों का पता लगाने के लिए दुकान के अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बेतिया: सरकारी कर्मचारी ने तोड़ी शराब ना पीने की शपथ, सड़क पर हंगामा करते लोगों ने पकड़ा
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP