पश्चिमी चंपारण: बगहा प्रखंड के भैरोगंज पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक की मनमानी और पक्षपातपूर्ण रवैये से शिक्षक, छात्र और ग्रामीण परेशान हैं. विद्यालय में मीड डे मील में भी अनियमितता का मामला सामने आया है. तो किसी टीचर की उपस्थिति एडवांस में ही बनी हुई है. वहीं, खुद प्रधानाध्यापक भी एटेंडेंस बनाकर गायब रहते हैं.
स्कूली छात्रों का कहना है कि कई बार खाने में कभी दाल तो कभी चावल घट जाता है. मिड डे मील में मेनू के हिसाब से खाना नहीं बनाये जाने पर जब पूछते हैं तो गुरुजी की झिड़की झेलनी पड़ती है.
शिक्षिका ने भेदभाव करने का लगाया आरोप
स्कूल की एक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे छात्रों और सहायक शिक्षकों को प्रताड़ित करते हैं. उनके साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हैं और कई दफा बदसलूकी भी कर चुके हैं. कुछ पल विलम्ब हो जाने पर गैरहाजिर कर देते हैं. साथ ही कुछ खास शिक्षिकाओं पर खासे मेहरबान रहते हैं. विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षिकाओं में से एक दिल्ली में रहती हैं तो दूसरी लखनऊ में, महीने में दो बार इनकी उपस्थिति होती है और अटेंडेंस अग्रिम में बना दिया जाता है. वहीं, यदि कोई जांच में पहुंच जाए तो विशेष अवकाश दिखा दिया जाता है.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने की जांच
इन सारे मामलों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी कहा कि जांच के क्रम में दोनों शिक्षिकाओं को गैरहाजिर पाया है और अग्रिम हाजिरी बनी हुई भी देखी है. साथ ही उन्होंने मिड डे मील में अनियमितता की बात को भी स्वीकार किया. हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.