बेतिया: बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के तुरंत एक्शन में आने से एक महिला की आबरू तार-तार होने से बच गई. कुछ मनचले महिला से छेड़छाड़ कर रहे थे. तभी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को दी. सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस मौके पर पुहंची. पुलिस की गाड़ी को देखते ही मनचले फरार हो गए.
जबरन बाइक पर बैठाने लगे मनचले
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला जो बेतिया में घरेलू कार्य करती है और प्रतिदिन पैदल ही अपने गांव से बेतिया आती जाती है. वह रात नौ बजे काम खत्म करके घर लौट रही थी. तभी कुछ मनचले महिला को अकेला देख छेड़छाड़ करने लगे. जिसके बाद महिला तेजी से दौड़ कर भागने लगी. तब तक वो सभी चुड़िया माई स्थान के पास उसे पकड़ कर मोटर साइकिल पर बैठाकर अश्लील छेड़छाड़ करते हुए उसे लेकर भागने का प्रयास करने लगे.
जिसे स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना बेतिया एसपी को फोन कर दी. सूचना मिलते ही बेतिया एसपी एक्शन में आए और उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचकर उस मनचले लड़के को पकड़ने का आदेश दिया. पुलिस ने बिना देरी किए घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला को बचा लिया. लेकिन मनचले महिला को बाइक से धक्का देकर फरार हो गए.
मनचलों की पुलिस ने कर ली पहचान
उपस्थित स्थानीय लोगों की मदद से सभी 6 मनचलों की पहचान पुलिस ने कर ली हैं. पुलिस महिला को सुरक्षित मनुआपुल ओपी लेकर आई और उसके फर्दब्यान पर उन सभी 6 मनचलों प्राथमिकी दर्ज की गई. सभी मनचल छावनी मनुआपुल ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी प्राथमिकी अभियुक्तों को मनुआपुल ओपी थानाध्यक्ष को अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश दिया हैं. यदि वह फरार होते हैं तो कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाए।