बगहा: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना में कोरोना विस्फोट होने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. थाने के जमादार समेत दस पुलिसकर्मी करोना पॉजिटिव (Ten Policemen Corona Positive In Bhitaha Police Station) हो गए हैं. सभी को मेडिकल किट देकर थाना परिसर में ही क्वारंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में कोरोना विस्फोट, एसएसबी कैंप में 5 जवान समेत 35 पॉजिटिव
थाना में एक साथ दस पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर आग की तरह पूरे थाना क्षेत्र में फैल गई. थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि मंगलवार को थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों की जांच की गई. जिसमें एक जामदार, दो चौकीदार, चार पुलिस जवान, दो महिला सिपाही और एक थाना का ड्राइवर शामिल है. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी को थाना में ही अलग-अलग जगहों पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि किसी में भी कोई प्रकार के लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है. सभी लोगों का स्वास्थ्य सामान्य है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग थाना के कर्मियोंं के समक्ष आए हैं उन लोगों से जांच कराने के लिए कहा जा रहा है. बताते चलें कि इस बीच 3 दिनों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
जिन लोगोंं को गिरफ्तार किया गया है. उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दिया गया है. हालांकि जो लोग भी गिरफ्तार किए गए थे. उन लोगों को जांच कराने के बाद जेल भेजा गया है. मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शमसाद ने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है. फिर भी मेडिकल किट देकर सभी को थाना परिसर में ही होम क्वारेंटाइन किया गया है. जहां समय-समय पर उनलोगों के स्वास्थ्य की जांच मेडिकल टीम द्वारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बांका में कोरोना ब्लास्ट: BDO, CO समेत 15 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP