बेतियाः बिहार के बेतिया में मझौलिया प्रखंड क्षेत्र का उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा उस वक्त रण क्षेत्र बन गया, जब स्कूल में मौजूद बच्चे उग्र हो गए. प्रमाण पत्र को लेकर शिक्षक हेडमास्टर और छात्र-छात्राओं में जमकर हिंसक झड़प हुई. जिसमें कई बच्चों को हल्की छोटी भी आई हैं. घटना बेतिया के बरवा गांव की है.
ये भी पढ़ेंः Bagaha News: मिला मिड डे मिल की थाली में चूहों का शौच, बच्चों ने फेंका खाना.. लापरवाही पर उठे सवाल
बेतिया में आपस में भिड़े प्रिंसिपल और छात्र : बताया जाता है कि शिक्षक अमित राम बच्चों को प्रमाण पत्र देने के दैरान बेवजह उन्हें फटकार लगा रहे थे. जिसका विरोध छात्र-छात्राओं ने किया. जिस पर नाराज शिक्षकों ने छात्रों की जामकर धुनाई कर दी. जिसका विरोध हेड मास्टर अनामुल हक ने किया. तभी शिक्षक और हेड मास्टर में भी तू-तू मैं-मैं हो गई. इस बीच गांव के ही रहने वाला शिक्षक अमित राम ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दे दी.
क्यों हुआ विवाद ? : देखते ही देखते शिक्षक अमित राम के पूरे परिजन स्कूल परिसर में लाठी और डंडे लेकर पहुंच गए. उसके बाद हेड मास्टर और छात्र-छात्राओं को पीटने लगे. जिसमें ईंट पत्थर दोनों पक्षों से चले और देखते ही देखते पूरा स्कूल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. लगभग दो-तीन घंटे तक स्कूल में अफरा तफरी माहौल रहा.
पुलिस ने शांत कराया मामलाः वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मझौलिया पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामला शांत है. छात्र और उनके परिजनों को समझा दिया गया है.
"रजिस्ट्रेशन फॉर्म को लेकर स्कूल में हंगामा हुआ था. अब सब शांत हैं. छात्र और उनके परिजनों को समझा दिया गया है. मामले को लेकर आवेदन अभी नहीं मिला है"- अभय कुमार, थानाध्यक्ष, मंझौलिया