बेतिया: जिले में बने दूरसे राज्यों से आए लोगों के लिए रहने के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां पर उनके के लिए खाने की समुचित व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में जिले में प्राथमिक विद्यालय मिस्कार टोला, चनपटिया में ठहराए गए लोगों को शिक्षिका सह समाजसेवी मेरी आडलीन की ओर से भोजन और जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई.
राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका मेरी आडलीन ने बताया कि इस क्वारेंटाइन सेंटर पर कुल बारह लोग ठहरे हैं. जो चनपटिया प्रखंड के हैं. ये सभी दिल्ली में कमाते थे. इसमें कुछ लोग पैदल चलकर या कुछ ट्रक आदि की सवारी कर अपने घर लौटे हैं. अभी इन्हें 14 दिनों के लिए यहां रखा गया है. उन्होंनेे कहा कि मैं और मेरे परिवार के लोग इन बारह लोगों के लिये खाना और जरूरी सामानों की व्यवस्था करवाया है. हमारा प्रयास होगा कि आगे भी करवाते रहें ताकि कोई भूखे नहीं रह पाए.
जरूरतमंदों की करती है मदद
इसके अलावे मेरी आडलीन ने बताया कि जब उन्हें पता चलता है कि किसी जरूरतमंद को खाद्य सामग्री या अन्य किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता है. तो वो कोशिश करती है कि हर संभव उन तक मदद के लिए पहुंचे. इस तरह से वो लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है.
लोगों से अपील
इस लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर और बेसहारा लोगों के मदद के लिए वो खाद्य सामग्री और कुछ आर्थिक मदद पहुंचा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया त्राहिमाम है. वहीं, कई जगह लॉकडाउन के कारण कई गरीब, मजदूर काम के बिना आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है. ऐसी विपदा की घड़ी में हरेक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने की आवश्यता है. आम जनता को ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मैं लोगों से अपील भी करती हूं कि प्रत्येक व्यक्ति सरकार और प्रशासन के नियमों का पालन करें. साथ ही लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें. ऐसा करके ही हम सब कोरोना को हरा पाएंगे.