बगहा: बिहार के बगहा में सरकारी विद्यालय के एक शिक्षक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं शिक्षक का लिपस्टिक , बिंदी और सिंदूर के साथ साज श्रृंगार कर रही हैं. आशंका जताई जा रही है कि शिक्षक नशे में थे, उसी दौरान ग्रामीणों ने उनकी साज सज्जा का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
बगहा में शिक्षक का मेकअप कराते वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं शिक्षक को बिंदी, काजल और सिंदूर के साथ लिपस्टिक लगा रही हैं. इस दौरान शिक्षक से गाना गाने की फरमाइश भी जा रही है. मामला पश्चिम चंपारण जिले के मधुबनी प्रखण्ड का है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोली मधुआ के शिक्षक जयप्रकाश के श्रृंगार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
'साली ने लगा दी लाली'- शिक्षक: वीडियो वायरल होने पर शिक्षक जयप्रकाश ने सफाई देते हुए कहा है कि उक्त वीडियो उसके ससुराल का है. साले और सालियों ने मजाक में उसकी साज सज्जा की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेकअप करने का शिक्षक विरोध नहीं कर रहे हैं और काफी मस्ती में श्रृंगार करवा रहे हैं. वहीं जो युवक युवती इनका श्रृंगार कर रहे हैं वे उनसे गाना गाने और ठुमके लगाने की फरमाइश करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो से हड़कंप: हालांकि वीडियो में शिक्षक बार बार यह गुजारिश करते दिख रहे हैं कि इस वीडियो को वायरल नहीं करना है. अब वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि यदि शिक्षक ने वाकई शराब पी रखी थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उनकी साज सज्जा की है तो शिक्षा के मंदिर में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक का यह वीडियो शर्मसार करने वाला है. अब वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग क्या कदम उठाता है यह देखने वाली बात होगी.
"यह वीडियो मेरे ससुराल का है, जहां ससुरालियों ने मजाक में मेरे चेहरे की साज सज्जा कर सूरत ही बिगाड़ दी. हंसी मजाक में वीडियो वायरल भी कर दिया गया. साली ने लाली लगा दी. वीडियो तो हमारा ही लग रहा है."- जयप्रकाश, शिक्षक