पश्चिम चंपारण: बिहार के बेतिया में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Bettiah) हुई जिसमें एक शिक्षक की मौत हो गई है. यह हादसा रामनगर बनकट शिव मंदिर के पास की हैं. जहां बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया, जिससे शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ट्र्क से कुचलने के बाद वाहन का चालक कूदकर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को चक्के के अंदर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल
ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी: दरअसल यह हादसा जिले के मझौलिया थाने की है, विद्यालय से निकलने के बाद शिक्षक अपने घर की ओर जा रहे थे. उसी समय सड़क के सामने से आ रही बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. उसके बाद भी ट्रक ने बाइक और शिक्षक दोनों को घसीटते हुए कुछ दूरी तक चला गया, जिससे शिक्षक की मौत हो गई. उसके बाद चालक उतर कर भाग गया. मृतक शिक्षक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के पचभीड़वा गांव निवासी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: जानलेवा ओवर स्पीडिंग: लॉकडाउन के दौरान भी बिहार में सड़क हादसों में गई 11,000 से ज्यादा लोगों की जान
वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मझौलिया थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त की गई है, अब मामले में ट्रक चालक की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल चालक की तलाश जारी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP