ETV Bharat / state

छात्रा बिना पेन पहुंची स्कूल तो गुरुजी बन गए हैवान, बुरी तरह पीटकर किया जख्मी

बगहा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय (Government Primary School) में पढ़ने वाली एक मासूम छात्रा को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया और उसके बाद किसी को नहीं बताने की धमकी दी. बेटी की हालत देख परिजन जब स्कूल पहुंचे, तो शिक्षक वहां से फरार हो गया.

शिक्षक ने छात्रा को पीटा
शिक्षक ने छात्रा को पीटा
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 2:20 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा से एक टीचर की दरिंदगी का मामला सामने आया है. जहां भितहा प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक 7 वर्षीय छात्रा की गुरुजी (Teacher Brutally Beat Up Minor Student In Bagaha) ने बेरहमी पिटाई की. शिक्षक ने छात्रा को इतने पीटा की उसके पूरे पीठ पर जख्म के निशान पड़ गए. बच्ची की गलती महज इतनी थी कि वह स्कूल में पेन ले जाना भूल गई थी.

ये भी पढ़ेंः मजिस्ट्रेट ने छात्रा को बाल पकड़कर पीटा, एक घंटा विलंब से दी परीक्षा देने की इजाजत

पेन ले जाना भूल गई थी छात्राः गण्डक दियारा पार के भितहा प्रखण्ड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौका टोला में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल एक छात्रा सूफिया शाहिन विद्यालय में पेन ले जाना भूल गई. विद्यालय के गुरुजी प्रकाश चंद्र पाठक को उसका पेन न लाना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने छड़ी से छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्रा जब घर गई तो उसके पूरे बदन पर जख्म के निशान थे. उसके परिजन जख्म देखकर आग बगुला हो गए.

स्कूल में बंद कर की गई पिटाईः घायल छात्रा के पिता जमील हसन ने बताया कि मेरी बच्ची को स्कूल में बंद कर पिटाई की गई और शिक्षक द्वारा मारपीट के बाद उसे घर पर नहीं बताने को कहा गया. लेकिन स्कूल में पढ़ने गई दूसरी छात्रा ने बताया कि मेरी बच्ची के साथ मार पीट की गई है. पिता ने कहा कि इस मामले को लेकर जब वह स्कूल पूछताछ करने के लिए गए तो शिक्षक उस समय स्कूल से फरार हो गए.

मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाईः वहीं, इस संबंध में भितहा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पन्नालाल ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों के द्वारा मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण गुरुजी पर आक्रोशित हैं और उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक इस तरह बेरहमी से पेश न आएं.

मामले को दबाने के लिए परिजन पर दबावः अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है. जबकि दूसरी तरफ शिक्षक और स्कूल प्रशासन पीड़िता के परिजनों पर मामले को दबाने के लिए दबाव बना रहा हैं. जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों और शिक्षकों ने पंचायती कर छात्रा के माता से मामला रफा दफा करने के लिए दबाव बनाया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बगहाः बिहार के बगहा से एक टीचर की दरिंदगी का मामला सामने आया है. जहां भितहा प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक 7 वर्षीय छात्रा की गुरुजी (Teacher Brutally Beat Up Minor Student In Bagaha) ने बेरहमी पिटाई की. शिक्षक ने छात्रा को इतने पीटा की उसके पूरे पीठ पर जख्म के निशान पड़ गए. बच्ची की गलती महज इतनी थी कि वह स्कूल में पेन ले जाना भूल गई थी.

ये भी पढ़ेंः मजिस्ट्रेट ने छात्रा को बाल पकड़कर पीटा, एक घंटा विलंब से दी परीक्षा देने की इजाजत

पेन ले जाना भूल गई थी छात्राः गण्डक दियारा पार के भितहा प्रखण्ड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौका टोला में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल एक छात्रा सूफिया शाहिन विद्यालय में पेन ले जाना भूल गई. विद्यालय के गुरुजी प्रकाश चंद्र पाठक को उसका पेन न लाना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने छड़ी से छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्रा जब घर गई तो उसके पूरे बदन पर जख्म के निशान थे. उसके परिजन जख्म देखकर आग बगुला हो गए.

स्कूल में बंद कर की गई पिटाईः घायल छात्रा के पिता जमील हसन ने बताया कि मेरी बच्ची को स्कूल में बंद कर पिटाई की गई और शिक्षक द्वारा मारपीट के बाद उसे घर पर नहीं बताने को कहा गया. लेकिन स्कूल में पढ़ने गई दूसरी छात्रा ने बताया कि मेरी बच्ची के साथ मार पीट की गई है. पिता ने कहा कि इस मामले को लेकर जब वह स्कूल पूछताछ करने के लिए गए तो शिक्षक उस समय स्कूल से फरार हो गए.

मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाईः वहीं, इस संबंध में भितहा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पन्नालाल ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों के द्वारा मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण गुरुजी पर आक्रोशित हैं और उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक इस तरह बेरहमी से पेश न आएं.

मामले को दबाने के लिए परिजन पर दबावः अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है. जबकि दूसरी तरफ शिक्षक और स्कूल प्रशासन पीड़िता के परिजनों पर मामले को दबाने के लिए दबाव बना रहा हैं. जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों और शिक्षकों ने पंचायती कर छात्रा के माता से मामला रफा दफा करने के लिए दबाव बनाया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.